परीक्षा सेंटर का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। श्रीनगर गढ़वाल में प्रथम बार आयोजित होने वाली संघ लोक सेवा आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा की तैयारियों/व्यवस्थाआें का जायजा लेने जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे पहुंचे बिडला परिसर हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्व विद्यालय श्रीनगर। जहां उन्होंने यूपीएससी प्रतिनिधियों के साथ समस्त व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने संघ लोक सेवा आयोग को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अब श्रीनगर गढ़वाल में भी परीक्षा केन्द्र बनने से जनपद के समस्त क्षेत्रों सहित अन्य जनपद के बच्चों को भी सुविधा मिलेगी। कहा कि श्रीनगर एक उभरता हुआ शहर है, जहां पर एनआईटी, एचनएनबी यूनिवर्सिटी सहित कई शिक्षण संस्थान है। साथ ही यहां पर दो रेलवे स्टेशन भी बन रहे हैं।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने आगामी 10 अक्टूबर को होने वाली संघ लोक सेवा आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा डूयूटी में तैनात कार्मिकों को परीक्षा से पूर्व, परीक्षा के दौरान एवं परीक्षा समाप्त होने पर किये जाने वाले वाले महत्वपूर्ण कार्यों की बारीक से जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि परीक्षा की संवेदनशीलता को बनाये रखते हुए सभी लोग निर्देशिका को भलि-भांति पढ़कर उसका अनुपालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि छोटी से छोटी सभी व्यवस्थाएं आज ही दूरस्थ कर लें। उन्होंने परीक्षा ड्यूटी में तैनात सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा से 2 घण्टे पूर्व नियत स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
तत्पश्चात् जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने यूपीएससी प्रतिनिधि निरीक्षण अधिकारियों के साथ परीक्षा कक्षों एवं परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान पेयजल की व्यवस्था, कक्षों, शौचालयों में साफ-सफाई रखने, गेट पर सुरक्षा व्यवस्था करने, बेरकेडिंग लगाने, सिटिंग प्लान चस्पा करने आदि के भी निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी इला गिरी, उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह, नोडल ऑफिसर एमएम सेमवाल, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर एसडी नौटियाल, परीक्षा पर्यवेक्षक प्रो. बी.सी. शर्मा, प्रोफेसर एके नौटियाल, डॉ आर सी एस कुमार, यूपीएससी प्रतिनिधि निरीक्षण अधिकारी गैरोला, रावत, सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।