जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण
बागेश्वर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता प्रभावी होते ही जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने जिला कार्यालय में स्थापित जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम को 24 घंटे चालू रखने तथा शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत एक्शन लेते हुए संबंधित क्षेत्रों के रिटर्निंग आफीसर एवं सहायक रिटर्निंग को अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया से जुडेघ् सभी अधिकारियों के लिए दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष,पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही या चूक क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को तटस्थ रहते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि वोटर हेल्पलाइन एवं शिकायत निवारण हेतु टोल फ्री नंबर-1950 पर संपर्क कर सकते हैं।