कोटद्वार-पौड़ी

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : योगमय हुआ गढ़वाल

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जनपद पौड़ी में सरकारी, गैरसरकारी और विभिन्न संगठनों ने आयोजित किए कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की धूम जनपद गढ़वाल में भी साफ देखी गई। यहां सरकारी, गैर सरकारी विभागों समेत स्कूल, कॉलेज और तमाम सामाजिक संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को योग का महत्व बताया और इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने को कहा। वक्ताओं ने कहा कि योग हमें सिर्फ दिवस विशेष पर नहीं बल्कि प्रतिदिन करना चाहिए।


जनपद पौड़ी में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बेस अस्पताल श्रीनगर में आयोजित योगा फॉर ह्यूमैनिटी थीम पर आधारित कार्यक्रम का द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। जिला मुख्यालय इंडोर स्टेडियम पौड़ी में जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी व नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं, ब्लाक मुख्यालयों व अन्य स्थानों पर भी योग दिवस भव्य रूप से मनाया गया।
श्रीनगर में काबीना मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि योग जीवन का वह दर्शन है जो मनुष्य को उसकी आत्मा से जोड़ता है। उन्होंने कहा कि आरोग्य रहने के लिए योग जरूरी है, जो कुछ आज योग कार्यक्रम में सिखाया गया है उसे जरूर अपने जीवन में अपनाएं। इंडोर स्टेडियम पौड़ी में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत शांति देवी ने कहा कि योग हमारे शरीर, मन और भावना को स्थिर और नियंत्रित भी करता है। उन्होंने योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने और स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया। यमकेश्वर में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख आशा भट्ट ने प्रतिभाग किया। जहां कुल 100 लोगों ने प्रतिभाग किया। राजकीय इन्टर कॉलेज सतपुली में कुल 65 लोगों ने, टीजीटी इंटर कॉलेज सिम्मलचौड़ में 125 लोगों ने, सिद्धबली मंदिर परिसर कोटद्वार में 61 लोगों ने, इंडोर स्टेडियम पौड़ी में 251 लोगों ने तथा राजकीय मेडिकल कॉलेज में 210 लोगों ने योग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
योग दिवस के अवसर पर सिम्मलचौड़ कोटद्वार में अध्यक्ष गौ सेवा समिति राजेन्द्र प्रसाद अन्थवाल, निदेशक जिला सहकारी बैंक गीता बिष्ट, सतपुली में नगर पंचायत अध्यक्ष अंजना वर्मा, सिद्धबली में अध्यक्ष मंडी समिति सुमन कोटनाला, श्रीनगर में उप जिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह, सहित जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों नेहरू युवा केंद्र, शिक्षा विभाग, एनडीआरएफ, पुलिस, एनसीसी कैडेट, पीआरडी कार्मिकों सहित अन्य लोगों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।


योग भारतीय संस्कृति की अनमोल धरोहर
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आयोजित कार्यक्रम में सुबह छह बजे से शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा योगाभ्यास किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने बताया कि भारत में योग युगों से शरीर, मन और आत्मा को साध कर एक स्वस्थ जीवन जीने का मार्ग दिखा रहा है। भारतीय संस्कृति की इस अनमोल धरोहर पर न सिर्फ हमको गौरवान्वित होना चाहिए, बल्कि इसे हमें अपने नित जीवन में सम्मलित कर एक स्वस्थ जीवन का आधार रखना चाहिए। आज से आठ साल पहले 2015 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था।
शारीरिक शिक्षक डॉ. हीरा सिंह द्वारा महाविद्यालय के प्राध्यापकों ,कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए एनसीसी प्रभारी डॉ. डीएस चौहान ने बताया कि हम सभी योग को अपनाकर स्वस्थ और सक्रिय रह सकते हैं। योग करने से हम केवल शारीरिक रूप से ही स्वस्थ नहीं होते बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ होते हैं। इस अवसर पर डॉ. महंथ मौर्य, डॉ.सीमा चौधरी, डॉ.अभिषेक गोयल, डॉ.आदेश कुमार, डॉ.स्वाति नेगी, डॉ.संजीव कुमार, डॉ. विनोद सिंह, डॉ. सुनीता नेगी, डॉ. शोभा रावत, डॉ. ऋचा जैन, डॉ. योगिता, डॉ. भागवत रावत, डॉ. संदीप अग्रवाल, डॉ. सीमा कुमारी, डॉ. संदीप किमोठी, डॉ. दया किशन जोशी, डॉ. हरीश प्रजापति, डॉ. हितेंद्र विश्नोई, डॉ. धनेंद्र, डॉ. धर्मेंद्र, डॉ. सूर्यमोहन गौड़, डॉ. रश्मि बहुखंडी, डॉ. कविता रानी, डॉ. सोमेश ढौंडियाल, डॉ. अंकेश, डॉ. नेहा कुकरेती, डॉ. प्रियंका डोभाल, डॉ. मुकेश रावत, डॉ. मोहन कुकरेती, डॉ. अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।

न्यायालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया योग
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय दीवानी न्यायालय परिसर पौड़ी गढ़वाल एवं केंद्रीय विद्यालय पौड़ी गढ़वाल में उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में योग दिवस धूमधाम से मनाया गया।
जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय परिसर में सुबह 7:00 बजे सभी न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने योग किया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि रवि प्रकाश मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी गढ़वाल, आशीष तिवारी न्यायिक मजि प्रथम श्रेणी पौड़ी गढ़वाल उपस्थित रहे। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अकरम अली ने केंद्रीय विद्यालय पौड़ी में योग शिविर में प्रतिभाग करते हुए कहा कि वर्तमान समय में हमारे जीवन में योग का कितना बड़ा महत्व है, वर्तमान समय में दूषित खान पान से व्यक्ति को कई प्रकार के रोग हो जाते है, जिनसे बचने का सबसे सरल उपाय योग ही है। उन्होंने बच्चों को योग के फायदे बताये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!