Uncategorized

आइटी एक्ट में दर्ज 161 मामलों में 20 से अधिक साइबर ठगों की हुई पहचान

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रपुर। आइटी एक्ट में दर्ज 161 केस में प्रकाश में आए साइबर ठगों की तस्दीक पुलिस ने शुरू कर दी है। इसके तहत पुलिस ने यूपी समेत अन्य राज्यों में 20 ठगों की पहचान कर ली है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अब संबंधित राज्यों की पुलिस की मदद से उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे।
जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, दिनेशपुर, पंतनगर, ट्रांजिट कैंप, किच्छा, पुलभट्टा, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा और झनकइया थाने में पुलिस ने आइटी एक्ट के 161 मुकदमे दर्ज किए हैं। इसमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, गुजरात, झारखंड, असम, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के 195 ठग प्रकाश में आए हैं। इन अपराधियों की तस्दीक के लिए बीते दिनों पुलिस की 10 सदस्यीय पांच टीम अलग-अलग राज्यों के लिए रवाना हो गई है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो एक सप्ताह के भीतर पुलिस की टीम संबंधित राज्यों की पुलिस की मदद से 20 से अधिक साइबर ठगों की पहचान कर चुकी है। पहचान होने के बाद पुलिस अब उनकी लोकेशन निकाल रही है। एसपी क्राइम मिथिलेश कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि साइबर ठगों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। कुछ ठगों की तस्दीक कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!