पुलिस विभाग का सहयोग करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी : बेहड़

Spread the love

रुद्रपुर। विधायक तिलकराज बेहड़ ने अपनी विधायक निधि से कलकत्ता पुलिस चौकी में पांच लाख की लागत से लगाई गई इंटरलॉकिंग टाइल्स का फीता काटकर उद्घाटन किया। शनिवार को ग्राम नजीमाबाद स्थित कलकत्ता पुलिस चौकी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक बेहड़ ने कहा कि पुलिस विभाग चौबीस घंटे लगातार क्षेत्रवासियों की सुरक्षा व सेवा करती है। पुलिस का सहयोग करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है। इससे पूर्व भी पुलिस विभाग ने किच्छा नगर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के लिए उनसे सहयोग मांगा था, तब उन्होंने अपनी विधायक निधि से 15 लाख रुपये सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए जारी किए थे। इससे पूर्व, पुलिस अधिकारियों ने विधायक बेहड़ का कलकत्ता चौकी में पहुंचने पर बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान एएसपी उत्तम सिंह नेगी, सीओ बहादुर सिंह चौहान, कोतवाल धीरेन्द्र कुमार, कलकत्ता चौकी इंचार्ज धीरेन्द्र पंत, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली, राजेश प्रताप सिंह, ओमप्रकाश दुआ, बलदेव सिंह, गुलशन सिंधी, राजपाल सिंह, गौरव बेहड़, सुंदर सिंह, जसविंदर सिंह, सोनी सिंह, विक्रम कोरंगा, जमालुद्दीन, शंकर यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *