जिले में 844 परीक्षार्थियों ने छोड़ी डीएलएड की प्रवेश परीक्षा
रुद्रपुर। द्विवार्षिक डीएलएड प्रशिक्षण के लिए जिले में प्रवेश परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिले में रुद्रपुर व काशीपुर में 13 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। जिले में पंजीकृत 5397 में से 4553 परीक्षार्थियों ने डीएलएड की लिखित परीक्षा दी। जबकि 844 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले के 13 परीक्षा केन्द्रों पर द्विवार्षिक डीएलएड प्रशिक्षण की लिखित परीक्षा शनिवार को संपन्न हुई। परीक्षा केन्द्रों व आसपास 500 मीटर के अन्दर धारा 163 लागू की गई। परीक्षा केन्द्रों के अन्दर परीक्षार्थियों को पाठ्य सामग्री व मोबाइल फोन और पेपर ले जाने की अनुमति नहीं थी। रुद्रपुर में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर पंजीकृत 2376 में से 2013 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 363 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं काशीपुर में पंजीकृत 3021 में से 2540 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 481 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा के लिए ये बनाए गए थे केंद्र
रुद्रपुर में जनता इंटर कॉलेज रुद्रपुर, आदित्य नाथ झा राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रपुर, गुरुनानक कन्या इंटर कॉलेज रुद्रपुर, सनातन धर्म राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज रुद्रपुर, आर्य कन्या इंटर कॉलेज रुद्रपुर, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज फाजलपुर महरौला में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। वहीं काशीपुर में उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज, श्री गुरुनानक इंटर कॉलेज, गुरुनानक बालिका इंटर कॉलेज, तुलाराम राजाराम सरस्वती विद्या मंदिर, तारावती सरोजनी देवी सरस्वती विद्या मंदिर, डीएवी पब्लिक स्कूल दढ़ियाल रोड परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।