जहरखुरानी गिरोह ने की व्यक्ति से की नगदी सहित हजारों की लूट
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जहरखुरानी गिरोह ने जनपद पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल ब्लॉक के सुलमोडी गांव निवासी एक व्यक्ति से साढ़े 15 हजार की नगदी के अलावा 35 हजार का सामान लूट लिया। व्यक्ति दिल्ली से रोडवेज की बस में सवार होकर कोटद्वार आ रहा था।
बता दें कि गत रविवार को रोडवेज बस में एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा था। बस परिचालक ने पुलिस की मदद से आपातकालीन सेवा वाहन 108 की मदद से व्यक्ति को बेहोशी की हालत में राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया था। जहां व्यक्ति का उपचार किया गया। रविवार देर रात को व्यक्ति को होश आया। सोमवार सुबह डॉक्टरों ने व्यक्ति को छुट्टी दे दी है। रिखणीखाल ब्लॉक के सुलमोडी गांव निवासी 42 वर्षीय मनोज कुमार बछवाण ने बताया कि वह दिल्ली में आईटी सेक्टर में जॉब करता है। 14 जनवरी 2021 को उसके साले की शादी है। शादी में शामिल होने के लिए वह छुट्टी लेकर विगत 9 जनवरी की रात को आईएसबीटी दिल्ली से रोडवेज की बस से कोटद्वार आ रहा था। आईएसबीटी दिल्ली से ही उसके साथ एक व्यक्ति बैठा। उक्त व्यक्ति ने बताया कि वह पौड़ी जिले का रहने वाला है और गांव जा रहा है। मीरापुर तक सब ठीक था। मीरापुर ढाबे पर बस रूकी। जहां पर उक्त व्यक्ति बस से उतरा और बाहर से दो कप चाय के लाया, व्यक्ति ने उसे चाय पीने को बोला, लेकिन उन्होंने इंकार दिया। जिस पर व्यक्ति चाय पीने को बार-बार कहने लगा। व्यक्ति के बार-बार कहने पर उसने चाय पी ली। इसके बाद उसे जब होश आया तो अपने को राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में पाया। मनोज कुमार बछवाण ने बताया कि उक्त व्यक्ति उसके दो बैग, एक अटैची और मोबाइल फोन सहित साढ़े 15 हजार रूपये की नगदी ले गया। 1200 रूपये की नगदी अटैची और 3500 रूपये पर्स में थे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों ही बच्चों, पत्नी व अपने लिए शादी के लिए 19 हजार रूपये के नये कपड़े खरीदे थे और 16 हजार रूपये का मोबाइल फोन भी खरीदा था।