झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रविवार सुबह को हुई झमाझम बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है। बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत
मिली है। बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं। वहीं बारिश होने से क्षेत्र में नालियां चोक होने से गंदा पानी सड़कों पर जमा हो गया। जिससे राहगीरों को
आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ा।
पिछले तीन-चार दिनों से उमस लगातार बढ़ता ही जा रहा थी। जिससे लोगों का घरों में रहना भी मुश्किल हो रहा था। उमस और गर्मी से परेशान कोटद्वार वासियों
के लिए रविवार का दिन सुकून भरा रहा। अचानक सुबह पांच से सात बजे तब हुई झमाझम बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट आई है। जिससे गर्मी से
जूझ रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली है। शहर का कोई भी हिस्सा ऐसा नहीं था जहां जलभराव न हुआ हो। खासतौर से निचले इलाकों में जलभराव हुआ। नाले पूरी
तरह से चौक हो रखे हैं। निकासी न होने के कारण पानी सड़क पर बह रहा है। नगर का सारा पानी काशीरामपुर तल्ला में जाने के कारण वहां भी जल भराव की
स्थिति बनी हुई थी। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत लकड़ीपड़ाव, आमपड़ाव, मानपुर, गोविद नगर, देवी रोड, काशीरामपुर, झण्डाचौक, स्टेशन रोड व बदरीनाथ मार्ग में
सबसे अधिक नालियों चोक पड़ी हुई है। नालियों से उठ रही दुर्गंध के कारण भी लोगों की परेशानी बढ़ रही है। वहीं यह बारिश काश्तकारों के लिए फायदेमंद है।
क्योंकि आजकल धान की रोपाई चल रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बरसात शुरू हो चुकी है। अब तक नगर निगम ने नालियों की सफाई नहीं
करवाई। जिस कारण नालियों का गंदा पानी घरों में घुसने की आशंका बनी हुई है।