कोटद्वार-पौड़ी

जनपद में गंदगी मुक्त भारत अभियान शुरू, 57 ग्राम पंचायतें होगी खुले में शौच मुक्त घोषित 

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत व्यवहारिक परिवर्तन हेतु ‘‘गंदगी मुक्त भारत अभियान’’ शुरू हो गया है। अभियान 15 अगस्त तक जारी रहेगा। इस अभियान के तहत जनपद के सभी विकासखंडों में चरणबद्ध तरीके से विभिन्न कार्य किए जाएंगे। सोमवार 10 अगस्त को जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में श्रमदान से सफाई अभियान चलाया जाएगा। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर 57 ग्राम पंचायतों को खुले मे शौच मुक्त घोषित किया जाएगा।
जिलाधिकारी धीरज सिंह गब्र्याल के दिशा निर्देशन पर परियोजना निदेशक एसएस शर्मा ने जनपद में गंदगी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत को लेकर विकास भवन परिसर से वीडियों कॉफ्रेंस के माध्यम से सभी विकासखंडों के संबंधित अधिकारी एवं ग्राम प्रधानों से संवाद किया गया। परियोजना निदेशक एसएस शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत 9 अगस्त को प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्रामीण समुदाय की सहभागिता से सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रीकरण किया जाएगा। जिसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक कर्मचारी की तैनाती खंड विकास अधिकारी की ओर से की जाएगी। समस्त स्वच्छाग्राहियों को ओडीएफ घोषित से संबंधित जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001800404 का उपयोग कर आईवीआर आधारित तकनीकी के द्वारा करने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। 11 अगस्त को स्वच्छता के संबंध में दीवार लेखन, पांच ओडीएफ प्लस दीवार पेटिंग से जनसमुदाय को साझा किया जा रहा है। 12 अगस्त को जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में श्रमदान से पौधारोपण किया जाएगा। जिसमें खंड विकास अधिकारी इसके लिए वन विभाग के अधिकारियों से आपसी समंवय स्थापित करें। 13 अगस्त को ऑन लाइन के माध्यम से कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों की पेंटिंग प्रतियोगिता व कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए गंदगी मुक्त मेरा गांव शीर्षक पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 14 अगस्त को ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित प्राथमिक व सामुदायिक चिकित्सा केंद्रों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर 57 ग्राम पंचायतों को खुले मे शौच मुक्त घोषित किया जाएगा। ऑन लाइन संवाद में परियोजना प्रबंधक स्वजल दीपक रावत सहित विकासखंड अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!