गोखले मार्ग के अतिक्रमण पर भी लगे लाल निशान, जल्द चलेगी जेसीबी
शहर में अतिक्रमण के खिलाफ जारी है निगम व प्रशासन की कार्रवाई
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : न्यायालय के निर्देश पर प्रशासन व नगर निगम की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने गोखले मार्ग के पक्के अतिक्रमण पर लाल निशान लगाए। व्यापारियों को स्वयं ही अपने अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई है। यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो नगर निगम जल्द ही जेसीबी मशीन लेकर सड़क पर उतरेगा।
मालूम हो कि वर्तमान में नगर निगम व प्रशासन की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कुछ दिन पूर्व प्रशासन व नगर निगम ने पुलिस दल के साथ झंडाचौक से कोतवाली के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध तरीके से बने बरामदों को खाली करवाया था। हालांकि कई व्यापारियों ने सरकारी सिस्टम की इस कार्रवाई का विरोध भी किया था। लेकिन, प्रशासन की सख्ती के आगे उनकी एक न चल सकी। ऐसे में अब प्रशासन ने शहर के अन्य स्थानों को भी अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को टीम ने गोखले मार्ग के साथ ही राजकीय बेस चिकित्सालय के आसपास चिह्रित अतिक्रमण पर भी लाल निशान लगाए। नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने बताया कि व्यापारियों को स्वयं ही अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई है। ऐसे में यदि अतिक्रमण नहीं अटाया गया तो निगम जेसीबी लेकर सड़क पर उतरेगा।