सभासद के आवास से ज्वैलरी चोरी
काशीपुर। वार्ड नंबर तीन रामभवन के सभासद महेश कुमार आशू के आवास से चोर सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चोरी कर ले गए। महेश कुमार ने पुलिस को घटना की लिखित शिकायत देकर एक युवक पर चोरी का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बुधवार को कोतवाली में दी लिखित शिकायत में सभासद महेश कुमार ने बताया बीती रोज जब उनकी पत्नी ने अलमारी के लकर को खोला तो उसमें से एक मंगलसूत्र, एक गले का हार, कानों के दो जोड़ी कुंडल, कान की चेन, दो अंगूठी एवं 2500 सौ की नगदी गायब थी। आसपास की तलाशी लेने के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला तो उनका शक उनके घर मजदूरी करने वाले एक युवक पर गया है। उन्होंने युवक के खिलाफ नामजद तहरीर देकर जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।