जिंडी गांव में पेयजल के लिए हाहाकार
-ग्रामीणों ने रखी जल संस्थान से टैंकरों के जरिए जलापूर्ति की मांग
चम्पावत। लोहाघाट के दूरस्थ चमदेवल के जिंडी गांव में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। करीब दो महीने से गांव के लिए बनी पेयजल योजना से जलापूर्ति न होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण लंबी पैदल दूरी तय कर गधेरों, नौलों से पानी ढोने को मजबूर हैं।
ग्राम प्रधान मदन कलौनी का कहना है कि गांव के लिए पूर्व में बनी जिंडी पेयजल योजना का जल स्रोत पूरी तरह से सूख चुका है। इसके चलते योजना से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही हैं। उन्होंने बताया कि पुलहिंडोला में मिनी ट्यूबवैल बनने के बाद से उनके स्रोत में कमी आ गई थी। वर्तमान में उनके गांव की पेयजल योजना पूरी तरह से सूख चुकी है। ग्रामीणों ने जल संस्थान से टैंकरों के जरिए जलापूर्ति की मांग रखी। जल संस्थान के सहायक अभियंता पवन बिष्ट ने बताया कि जल्द ही गांव की पेयजल समस्या का समाधान किया जाएगा।