बिग ब्रेकिंग

पौड़ी गढ़वाल में कोरोना की बढ़त बरकरार: श्रीकोट नर्सिग कॉलेज की 35 छात्र-छात्राओं सहित जिले में मिले 142 नये संक्रमित

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना की बढ़त बरकरार बनी हुई है। जिले में कल की भांति आज भी 142 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। सबसे हैरानी की बात यह है कि जनपद के नर्सिग कॉलेज डोभ श्रीकोट में 35 छात्र-छात्राओं सहित लगभग 38 में कोरोना वायरस की एक साथ पुष्टि हुई है। जो कि शिक्षण संस्थानों के लिए शुभ संकेत नहीं दिख रहे है। जनपद में अब तक 6061 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है। पिछले 13 दिनों में लगभग 880 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार कोटद्वार निवासी 34 वर्षीय पुरूष, बलभद्रपुर निवासी 55 वर्षीय महिला, खूनीबड़ निवासी 27 वर्षीय महिला, बालासौंड निवासी 23 वर्षीय युवक, कोर्ट सिम्बलचौड़ निवासी 52 वर्षीय पुरूष, थाना कोटद्वार में तैनात 41 वर्षीय जवान, लालपानी निवासी 20 वर्षीय युवक, सिम्बलचौड़ निवासी 32 वर्षीय महिला, पदमपुर सुखरौ निवासी 49 वर्षीय पुरूष, जौनपुर निवासी 15 वर्षीय बालिका, देवरामपुर निवासी 29 वर्षीय पुरूष, 36 वर्षीय महिला, 35 वर्षीय पुरूष, काशीरामपुर तल्ला निवासी 22 वर्षीय युवक, शिबूनगर निवासी 18 वर्षीय युवक, निंबूचौड़ निवासी 17 वर्षीय युवक, नाथूपुर लालपानी निवासी 32 वर्षीय पुरूष, सिताबपुर निवासी 18 वर्षीय युवक, 47 वर्षीय महिला, चर्च रोड कोटद्वार निवासी 70 वर्षीय वृद्ध, थाना धुमाकोट में तैनात 43 वर्षीय जवान, पोखड़ा ब्लॉक निवासी 40 वर्षीय पुरूष, पाटीसैंण निवासी 25 वर्षीय युवती, थलीसैंण ब्लॉक निवासी 32 वर्षीय पुरूष, लक्ष्मणझूला यमकेश्वर ब्लॉक निवासी 58 वर्षीय महिला, परमार्थ निकेतन यमकेश्वर निवासी 56 वर्षीय पुरूष, 64 वर्षीय वृद्ध की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने उक्त लोगों को आइसोलेट कर दिया है।
वहीं नर्सिग कॉलेज डोब श्रीकोट की लगभग 38 छात्र-छात्राएं व स्टाफ कोरोना संक्रमित पाये गये है। जिनमें से अधिकांश की आयु 18 से 21 वर्ष के बीच है। एक साथ कॉलेज में अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं व स्टाफ कोरोना संक्रमित पाये जाने से अस्पताल प्रशासन में नर्सिग कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। इसके अलावा एचएनबी बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती 42 वर्षीय पुरूष, भक्तियाना श्रीनगर निवासी 26 वर्षीय युवक, श्रीनगर गढ़वाल निवासी 30 वर्षीय पुरूष, 27 वर्षीय पुरूष, 19 वर्षीय युवती, श्रीकोट गंगनाली निवासी 88 वर्षीय वृद्ध, कमलेश्वर श्रीनगर निवासी 40 वर्षीय पुरूष, पौड़ी गढ़वाल निवासी 40 वर्षीय महिला, 21 वर्षीय युवक, 47 वर्षीय पुरूष, कल्जीखाल ब्लॉक निवासी 30 वर्षीय महिला, 71 वर्षीय वृद्ध, नौगांव तल्ला पाबौ ब्लॉक निवासी 56 वर्षीय पुरूष, श्रीनगर रोड पौड़ी निवासी 52 वर्षीय पुरूष, श्रीनगर निवासी 38 वर्षीय महिला, अपर भक्तियाना निवासी 51 वर्षीय महिला, तिवारी मोहल्ला श्रीनगर निवासी 44 वर्षीय महिला, एनआईटी श्रीनगर निवासी 10 वर्षीय बालिका, नर्सरी रोड श्रीनगर निवासी 43 वर्षीय पुरूष, 35 वर्षीय महिला, आरवीएनएल कंपनी में कार्यरत 27 वर्षीय पुरूष, 32 वर्षीय पुरूष, 50 वर्षीय पुरूष, 45 वर्षीय पुरूष, श्रीकोट श्रीनगर निवासी 23 वर्षीय युवक, श्रीकोट गंगनाली निवासी 26 वर्षीय महिला, भक्तियाना श्रीनगर निवासी 18 वर्षीय युवक, 16 वर्षीय बालिका, पौड़ी गढ़वाल निवासी 24 वर्षीय युवती, 36 वर्षीय पुरूष, श्रीकोट श्रीनगर निवासी 48 वर्षीय पुरूष, कमलेश्वर श्रीनगर निवासी 40 वर्षीय पुरूष में कोरोना वायरस पाया गया है।
हरिद्वार निवासी 31 वर्षीय पुरूष, रूद्रप्रयाग निवासी 42 वर्षीय पुरूष, 60 वर्षीय पुरूष, 47 वर्षीय पुरूष, चौरास टिहरी निवासी 25 वर्षीय युवक, 24 वर्षीय युवक, टिहरी गढ़वाल निवासी 45 वर्षीय महिला, चमोली निवासी 41 वर्षीय पुरूष, नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी 33 वर्षीय पुरूष, 26 वर्षीय युवक, 36 वर्षीय महिला, कोटला दिल्ली निवासी 29 वर्षीय पुरूष, उत्तर प्रदेश निवासी 28 वर्षीय पुरूष, दिल्ली निवासी 46 वर्षीय पुरूष, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश निवासी 29 वर्षीय पुरूष, 30 वर्षीय पुरूष, बैंगलोर कर्नाटक निवासी 36 वर्षीय पुरूष, राजकोट गुजरात निवासी 65 वर्षीय वृद्ध, 58 वर्षीय पुरूष, 50 वर्षीय महिला, उत्तर प्रदेश निवासी 25 वर्षीय युवक, 42 वर्षीय पुरूष, 60 वर्षीय पुरूष, 45 वर्षीय पुरूष, सागर मध्य प्रदेश निवासी 77 वर्षीय वृद्ध, 60 वर्षीय पुरूष, 47 वर्षीय पुरूष, 46 वर्षीय महिला, ओडिसा निवासी 64 वर्षीय वृद्धा, 55 वर्षीय महिला, 78 वर्षीय वृद्धा, 45 वर्षीय महिला, 60 वर्षीय महिला, मुंबई महाराष्ट्र निवासी 58 वर्षीय पुरूष, 57 वर्षीय पुरूष, करनाल हरियाणा निवासी 50 वर्षीय पुरूष, 20 वर्षीय युवक, 25 वर्षीय युवक, 27 वर्षीय महिला, 28 वर्षीय पुरूष, 55 वर्षीय पुरूष की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जनपद पौड़ी गढ़वाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने ंबताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है। सीएमओ ने जनता से कोविड लाइन का पूरी तरह से पालन करने की अपील की है। उन्होंने जनता से वैक्सीन लगाने की अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। सभी को वैक्सीन लगाने के लिए आगे आकर इस अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग व सरकार का सहयोग करना चाहिए।

बेस अस्पताल कोटद्वार में 112 कोरोना मरीज भर्ती
कोटद्वार।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार जनपद पौड़ी गढ़वाल में वर्तमान समय में कोरोना वायरस से संक्रमित 276 मरीज होम आइसोलेशन में है। जिसमें पौड़ी ब्लॉक में 25, कोट, कल्जीखाल, बीरोंखाल ब्लॉक में 1-1, खिूर्स ब्लॉक में 112, दुगड्डा ब्लॉक में 106, द्वारीखाल, थलीसैंण ब्लॉक में दो-दो, रिखणीखाल ब्लॉक 8, यमकेश्वर ब्लॉक में 7, पाबौ ब्लॉक में 2, जयहरीखाल 4 मरीज होम आइसोलेशन में है, जबकि टिहरी गढ़वाल में भी चार मरीज होम आइसोलेशन में है।  बेस अस्पताल श्रीकोट में 36 मरीज, बेस अस्पताल कोटद्वार में 112 मरीज, कोविड केयर सेंटर कौड़िया कोटद्वार में तीन मरीज, गीता भवन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट में 35 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती है। इसके अलावा बेस अस्पताल कोटद्वार में 177 कोरोना के संदिग्ध मरीज भर्ती है। पौड़ी जिले में 888 एक्टिव केस है। जिसमें से 597 पौड़ी जिले में है। जबकि 239 अन्य जिलों व राज्यों में है और 52 लोगों ने गलत जानकारी स्वास्थ्य विभाग के पास दर्ज कराई है। पौड़ी गढ़वाल में अब तक 6061 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है, जिसमें से 5118 लोग स्वस्थ हो चुके है। जनपद में अब तक 55 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है।

नर्सिंग कालेज पौड़ी में अब तक 42 छात्र-छात्राएं व स्टाफ संक्रमित
पौड़ी।
नर्सिंग कालेज पौड़ी में 37 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए है। सभी छात्राओं को आइसोलेट कर लिया गया है। संक्रमित छात्रों की हालत अभी ठीक है। इससे पूर्व भी बीते शुक्रवार को तीन छात्राएं व एक स्टाफ कोरोना
संक्रमित आए थे। जिस पर कॉलेज में सभी छात्र-छात्राओ व स्टाफ का कोविड टेस्ट किया गया था।
पौड़ी-श्रीनगर राजमार्ग पर डोभ-श्रीकोट के समीप स्थित नर्सिंग कालेज पौड़ी में अध्ययनरत 37 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए है। सीएमओ पौड़ी डा. मनोज शर्मा ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व नर्सिंग कालेज में तीन
छात्राएं व 1 स्टाफ की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई थी। जिस पर यहां अध्यनरत सभी 60 छात्राओं व स्टाफ में शामिल 20 लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। सोमवार को 37 छात्राओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। बताया कि सभी छात्राएं पहले से ही आइसोलेट थी। सभी को जरूरी दवाईयां भी उपलब्ध करवा दी गई है। विभाग की टीम इस मामले में पूरी नजर बनाए हए है। जिन छात्राओं की रिपोर्ट निगेटिव आई है वे छात्राएं अपने घर जा सकती है। उन्होंने बताया कि कॉलेज में सभी को कोरोना के नियमो का पालन सख्ती से किए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!