जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रखंड नैनीडांडा गाजे-बाजे के साथ हल्दूखाल से मंदिर परिसर तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें क्षेत्र की महिला मंगल दलों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। तत्पश्चात बूंगी देवी मंदिर के पुर्ननिर्माण के लिए विधि विधान से देवी पाठ व हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। मंदिर पुर्ननिर्माण के आयोजक मनोज रावत, देवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मंगलवार को देवी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 16 अप्रैल को इंटर कालेज हल्दूखाल के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें लोक गायक अनिल बिष्ट व साथी कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कहा कि कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक दिलीप रावत व पूर्व विधायक गणेश गोदियाल प्रमुख रूप से प्रतिभाग करेंगें। इस मौके पर हर्षवर्धन नेगी, चंद्र सिंह, अजय उनियाल, कुलदीप नेगी, प्रदीप गुसांई, शिशुपाल, जगमोहन सिंह मौजूद रहे।