जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तत्वावधान में आजाद हिंद फौज दिवस को उल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें आजाद हिंद फौज के सिपाही रहे मुरली सिंह रावत की पुत्र वधू माया देवी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
क्षेत्र के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल ने किया। कहा कि सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज में गढ़वाल राइफल्स की तीन बटालियनों ने योगदान दिया, जिसमें दो, तीन व पांचवी बटालियन प्रमुख रही। कहा कि गढ़वाली सैनिकों के सम्मुख फरवरी 1942 को ब्रिटिश सेना ने सिंगापुर में आत्म समर्पण किया। कार्यक्रम में आजाद हिंद फौज के सिपाही रहे मुरली सिंह की पुत्र वधू माया देवी को पुष्पगुच्छ व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अनूप बिष्ट, बलवान सिंह रावत, हरीश कुकशाल, चंद्रमोहन, अनिल डबराल, हंसवंत सिंह मौजूद रहे।