जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मंगलवार को शहीद लांस नायक रूप सिंह (शौर्य चक्र) पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बल्ली में डा. भीमराव अंबेडकर के जयंती के उपलक्ष में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य युगजीत चंद्र सेमवाल ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने अंबेडकर के भारत राष्ट्र निर्माण में योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डा. अंबेडकर केवल संविधान निर्माता के साथ-साथ एक महान राष्ट्र निर्माता थे। उन्होंने जीवन पर्यन्त देश में जातिगत, धर्मगत एवं महिलाओं की समानता के लिए संघर्ष किया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। भाषण प्रतियोगिता में आशा, सिद्धि, एवं तनु, कला एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में नैतिक, मानसी एवं संदीप, निबन्ध प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में सोनम, नीतू एवं साधना, जूनियर वर्ग में सिद्धि, अंशिका एवं आरुषी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओ को पुरस्कृत किया गया।