जागर गायिका हेमा नेगी करासी, लोक गायक सौरभ मैठाणी ने दी रंगारंग प्रस्तुति
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दो गति बैशाख को लगने वाले एकेश्वर कौथिग के दो दिवसीय मेले के समापन दिवस में जागर गायिका हेमा नेगी करासी, लोक गायक सौरभ मैठाणी द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। लोक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी। लोक गायिका हेमा नेगी करासी ने गिर गेंदवा और लोक गायक सौरभ मैठाणी मंै पहाड़ू कु रैबासी गीत से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
मंगलवार को मेले के समापन कार्यक्रम का शुभारंभ मेला समिति पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा मनोकामना सिद्ध पीठ एकेश्वर महादेव की पूजा अर्चना के बाद किया गया। इस मौके पर अनेक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध जागर गायिका हेमा नेगी करासी और लोक गायक सौरभ मैठाणी द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई। हेमा नेगी ने कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बद्री विशाल के स्तुति जागर से की। उसके बाद उन्होंने मां भगवती नंदा जागर, भोले शंकर की स्तुति की प्रस्तुति दी। दर्शक उनके आच्छरी जागर पर खूब झूमे और साथ ही उनके गीत गिर गेंदवा ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। वहीं लोक गायक सौरभ मैठाणी ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत एकेश्वर महादेव की स्तुति भोले नाथ के भजन से की। इसके बाद उन्होंने हिट बिन्दुली धार बुग्याल, वखी मेरू गांव, तू रेन्दी मा उच्चा पहाड़ मा गीत से मन मोहा। उनके चर्चित गीत मंै पहाड़ू कु रैबासी ने कार्यक्रम में अलग ही समा बांध दिया। गीत संगीत पर नवीन नेगी, अखिल मेंदोला ने पियानो, रोहित ने ढोलक, वीरेंद्र, पवन ने ढोल-दमाऊ पर साथ दिया। साथी कलाकार के रूप में दिगम्बर धीमान, प्रीति कोहली, सचिन धीमान मंच पर थे। अपने संबोधन भाषण में मेला समिति के अध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने मेले को सफल बनाने के लिए समस्त सहयोगकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, शासन-प्रशासन तथा मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इगासर कौथिग समस्त चौंदकोट क्षेत्र की पहचान है। जिसका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने नई पीढ़ी से अपनी लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए आगे आकर काम करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र नेगी (कुट्टी भाई), ब्लाक प्रमुख एकेश्वर नीरज पांथरी, जिला पंचायत सदस्य चैदार आरती नेगी, मेला समिति के संरक्षक राकेश हेमदान, प्रबंधक अशोक पुंडीर, कुलदीप किशोर जोशी, कोषाध्यक्ष हरीश बडोला, सचिव तेजपाल पंवार, व्यवस्थापक प्रेम सिंह रावत, सामाजिक कार्यकर्ता सचिन नेगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील रावत, एसआई रिवाज अहमद थाना सतपुली, सुनील रावत, प्रकाश जदली, पंकज पोखरियाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गणेश खुगशाल गणी द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में रणस्वा रहा पहले स्थान पर
मेले के प्रथम दिवस में 40 ग्राम सभाओं के महिला मंगल दल एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा पारंपरिक लोकनृत्य एवं सांस्कृतिक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। झांकी एवं लोकनृत्य की प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका आशीष नेगी, नरेश सुंदरियाल, सरिता जोशी एवं मनोज भट्ट द्वारा निभाई गई। लोकनृत्य प्रतियोगिता में रणस्वा प्रथम, कुंडोली द्वितीय, एकेश्वर तृतीय स्थान पर रहा। मेला समिति की ओर से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को पुरस्कार स्वरूप 11000, 5100 एवं 2100 रूपये की धनराशि दी गई।