यन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मंगलवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जयहरीखाल में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रो. एल.आर राजवंशी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। प्राचार्य ने डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पर “डॉ. अंबेडकर के विचार: समानता, शिक्षा और सामाजिक न्याय” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में डॉ. द्विवेदी, डॉ. एस.पी. मधवाल, डॉ. वसीम अहमद, डॉ गुंजन आर्या ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन वरुण कुमार सहायक प्राध्यापक ने किया। प्राचार्य ने अपने संबोधन में डॉ. अंबेडकर के शिक्षा दर्शन और सामाजिक न्याय के प्रति उनके संघर्ष को याद किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. कमल कुमार, डॉ. वीके सैनी, डॉ. श्रद्धा भारती, डॉ. शहजाद, डॉ. प्रीति रावत, डॉ. शिप्रा, डॉ. नेहा शर्मा, डॉ. डीएस चौहान, डॉ. दुर्गा रजक, डॉ. विक्रम सिंह, सहायक कर्मचारी अनिल सिंह, रूप सिंह आदि उपस्थित रहे।