पर्यावरण संरक्षण को जागरूकता जरूरी

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रोटरी क्लब की ओर से आयोजित गोष्ठी में पर्यावरण व स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए आमजन का जागरूक होना आवश्यक बताया।
मंगलवार को आयोजित गोष्ठी का शुभारंभ रोटरी क्लब के अध्यक्ष गुरुबचन सिंह ने किया। डा. एनपी पोखरियाल ने कहा कि आज हमें पर्यावरण व स्वास्थ्य जैसे विषयों पर विचार करने की आवश्यकता है। उन्होंने स्वस्थ जीवन शैली जीने के लिए पर्यावरण को बेहतर बनाने पर जोर दिया। विजय माहेश्वरी ने कहा कि हमें अपने जीवन में योग को अपनाना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को सूर्योदय से पूर्व उठकर योगाभ्यास करना चाहिए। साथ ही अपने बच्चों को भी इसके प्रति जागरूक करना चाहिए। रोटरी क्लब के सचिव डीपी सिंह ने कहा कि समाज में जागरूकता लाने के लिए समय-समय पर इस तहर की गोष्ठियों का आयोजन किया जाता है। कहीं न कहीं युवाओं में इसका सकारात्म प्रभाव पड़ता है। इस मौके पर अमित अग्रवाल, अनिल कुमार भोला, अनित चावला, अशोक अग्रवाल, ज्योति स्वरूप उपाध्याय, कुलदीप अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, एनपी पोखरियाल, प्रतिभा गुप्ता, ऋषि ऐरन, संजीव अग्रवाल, संदेश अग्रवाल, शरत चंद्र गुप्ता, गोपाल बंसल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *