जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पैराशूट रेजिमेंट स्पेशल फोर्स संगठन की ओर से रेजिमेंट का 75वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान सदस्यों ने वीर सैनिकों के योगदान को याद किया। कहा कि देश की रक्षा में दिए गए वीर सैनिकों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।
मंगलवार को कुंभीचौड़ स्थित एक वैडिंग प्वाइंट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि 1971 युद्ध विजेता गौरव सैनिक राम सिंह रावत व दान सिह नेगी ने कहा कि देश की सुरक्षा में एक सैनिक का सबसे बड़ा योगदान रहता है। अपना सब कुछ भुलाकर उनका पहला कर्तव्य देश की सुरक्षा है। कहा कि देश की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को भी भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान उन्होंने शहीदों के स्वजनों को फूलमाला व अंगवस्त्र भी भेंट किए। कहा कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति वीर सैनिकों के परिवार के साथ खड़ा है। कार्यक्रम में वीर शहीद बलवीर सिंह रावत की पत्नी बीरा देवी, शहीद कैलाश चंद्र की पत्नी शकुंतला देवी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सुधीर सिंह रावत, नंदन सिंह कोरंगा, किशन पाल मेहरा, राजेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही अनिल कुमार व योगेंद्र पाल को बेहतर समाज सेवा के लिए गौरव सैनिक स्पेशन फोर्स संगठन की ओर से प्रशंसा पत्र दिया गया। इस मौके पर गौरव सैनिक पैराशूट रेजिमेंट स्पेशल फोर्स के अध्यक्ष गजराज सिंह नेगी, बलवान सिंह रावत आदि मौजूद रहे।