जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। ऐेसे में सोमवार देर शाम पुलिस ने नशे में शादी की बस चला रहे एक चालक को गिरफ्तार किया। साथ ही बस को भी पुलिस ने सीज कर दिया। इस दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की चेतावनी दी।
देर शाम पुलिस ने सिद्धबली बैरियर के समीप वाहन तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान पहाड़ से बारातियों से भरी एक बस तेज रफ्तार में कोटद्वार की ओर आते हुए दिखाई दी। पुलिस ने बस को रोककर वाहन चालक से पूछताछ की। जिसमें पुलिस को वाहन चालक के नशे में होने का अंदेशा हुआ। एल्कोमीटर से जांच में इसकी पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने यात्रियों को किसी अन्य वाहन में शिफ्ट होने के लिए कहा और वाहन चालकों को बस समेत कोतवाली लेकर आ गई। पुलिस ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके लिए बकायदा वाहन चालकों को विशेष जागरूक किया जा रहा है। बावजूद कुछ वाहन चालक अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे। ऐेसे में पुलिस इन वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। कहा कि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आमजन को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए।