कोटद्वार-पौड़ी

सांस्कृतिक प्रश्न मंच में काशीपुर संकुल रहा अव्वल

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

विद्या भारती अखिल भारती शिक्षण संस्थान की ओर से आयोजित की गई प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार:
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान की ओर से आयोजित सांस्कृतिक प्रश्न मंच में काशीपुर संकुल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं में दस से अधिक संकुलों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान अव्वल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
जानकीनगर स्थित रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड के प्रदेश निरीक्षक डॉ.विजयपाल सिंह, पार्षद नीरू बाला खंतवाल, संभाग निरीक्षक कुमाऊ सुरेशानंद जोशी, प्रांत प्रचारक प्रमुख सिद्धांत नौटियाल व प्रधानाचार्य लोकेंद्र अंथवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। सांस्कृतिक प्रश्च मंच में काशीपुर संकुल की दीप्ति, तेजस्वनी, बबीता, अंताक्षरी प्रतियोगिता में नैनीताल संकुल से ओम, हितेश, प्रियांशु, कथाकथन प्रतियोगिता में नैनीताल संकुल के जिज्ञासु, गीत प्रतियोगिता में बागेश्वर संकुल की मानसी, कला प्रतियोगिता में नैनीताल संकुल की नेहा दानू , वैदिक गणित प्रश्न मंच में नैनीताल संकुल से रूद्र प्रताप, अंकित कुमार, अनूप सिंह, गणित पत्र वाचन में हरिद्वार संकुल से स्वस्ति आर्य , गणित प्रयोग में हरिद्वार संकुल से इशिका, गणित प्रदर्शनी में संयुक्त रुप से काशीपुर, हरिद्वार, रुद्रपुर संकुल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग में भाषण प्रतियोगिता में नैनीताल संकुल के सूर्यांश प्रताप, स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता में नैनीताल संकुल के कृष्णा त्यागी, सांस्कृतिक प्रश्न मंच में उत्तरकाशी संकुल के अर्चना, गोपाल, आदर्श, वैदिक गणित प्रश्न मंच में टिहरी संकुल के अनूप, अंकित, नेहा , गणित पत्र वाचन में रुद्रपुर संकुल की प्रिया सिंह, गणित प्रयोग में हरिद्वार संकुल की अक्षरा, गणित प्रदर्शनी संयुक्त रुप से काशीपुर ,हरिद्वार, उत्तरकाशी संकुल प्रतियोगिता में प्रथम रहे। तरुण वर्ग भाषण प्रतियोगिता में देहरादून संकुल की ज्योति, स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता में नैनीताल संकुल की रश्मि, सांस्कृतिक प्रश्न मंच में रुद्रपुर संकुल के रोहित, आशीष, दिशा, वैदिक गणित प्रश्न मंच ने नैनीताल संकुल विशाल, उज्जवल, शाश्वत , गणित पत्र वाचन में हरिद्वार संकुल की वंशिका राय, गणित प्रयोग में टिहरी संकुल के प्रशांत कोठारी, गणित प्रदर्शनी में संयुक्त रूप से हरिद्वार, उत्तरकाशी, काशीपुर संकुल प्रथम स्थान पर रहे। आचार्य पत्रवाचन प्रतियोगिता में पौड़ी संकुल की प्रीति बलूनी प्रथम रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!