देश-विदेश

कश्मीर घाटी शीघ्र भारतीय रेल नेटवर्क से जुड़ेगा : रेल मंत्री

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रेल मंत्री ने किया कश्मीर घाटी में चिनाब ब्रिज निरीक्षण, प्रगति की ली जानकारी
उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला प्रोजेक्ट पूर्ण होने पर चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी
जयन्त प्रतिनिधि।
नई दिल्ली : अश्विनी वैष्णव रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री भारत सरकार ने सोमवार को कश्मीर घाटी में चिनाब ब्रिज निरीक्षण कर परियोजना के प्रगति के बारे में जानकारी ली। रेल मंत्री ने कहा कि जनवरी/ फरवरी – 2024 तक यूएसबीआरएल प्रोजेक्ट पूरा होगा। वर्ष 2022-23 में इसके लिए 6000 करोड़ अवंटित किए गए हैं, जबकि 2014 से पहले इसका आवंटन प्रतिवर्ष 800 करोड़ रुपये था। उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला प्रोजेक्ट पूरा होने पर विशेष रूप से निर्मित वंदे भारत रेलगाड़ी चलाई जायेगी। जम्मू में इंजीनियरों के लिए विशेष ट्रेनिंग एकेडमी बनाई जाएगी। कश्मीर घाटी शीघ्र ही भारतीय रेल नेटवर्क से जुड़ेगा। उन्होंने कहा कि देश के तीव्र विकास का सतत प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल, एमडी, केआरसीएल संजय गुप्ता, सीएओ /सीयू एसबीआरएल एस.पी माही, मण्डल रेल प्रबन्धक/ फिरोजपुर, डा. सीमा शर्मा सहित उत्तर रेलवे तथा प्रोजेक्ट से संबंधित अन्य अधिकारियों ने रेल मंत्री का चिनाब आगमन पर स्वागत किया। यूएसबीआरएल के अधिकारियों ने मंत्री को परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। रेल मंत्री ने ट्राली द्वारा चिनाब ब्रिज तथा सुरंगो के प्रगतिशील कार्यों का जायजा लिया। तत्पश्चात शेष बचे कार्य को समय सीमा के अंतर्गत यथाशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। रेल मंत्री ने विभिन्न चुनौतियों तथा विषम परिस्थितियों के बावजूद प्रोजेक्ट का कार्य पूरा करने के लिए इसमें शामिल सभी रेल कर्मियों की सराहना की। उन्होंने शेष कार्य को पूरा करने के लिए अपने समस्त प्रयास लगाने की लिए उनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर रेल मंत्री ने विश्व के सबसे ऊंचे पुल से सभी जोनल मुख्यालयों के प्रमुख मेट्रो शहरों से कनेक्ट होकर समस्त देश में बाधा रहित संचार का उदाहरण प्रस्तुत किया। इस बाधा रहित संचार के ऑडियो तथा वीडियो कनेक्टिविटी को जियो के 300 एमबीपीएस इंटरनेट बैंडविथ, एयरटेल के 100 एमबीपीएस इंटरनेट नेटवर्क, बीएसएनएल के 100 एमबीपीएस के साथ-साथ साल के ओएफसी केबल के द्वारा अंजाम दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!