खतलिंग को सवारनें की जरूरत : सेमवाल
श्रीनगर गढ़वाल : भिलंगना ब्लॉक के सीमांत घुत्तू-भिलंग स्थित नवजीवन आश्रम इंटर कॉलेज घुत्तू भिलंग में विश्व प्रसिद्ध 40वां खतलिंग हिमालय जागरण यात्रा महोत्सव का समापन हो गया। कार्यक्रम में स्व. इंद्रमणि बडोनी को याद कर उनकी प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया।
शुक्रवार को समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि दिनेश सेमवाल ने कहा कि स्व. बडोनी उत्तराखंड के गांधी ही नहीं बल्कि एक शेर थे जिन्होंने पृथक उत्तराखंड के लिए जो लड़ाई लड़ी उसका ऋण हम कभी नहीं चुका सकते हैं। उन्होंने कहा कि खतलिंग भी अमरनाथ धाम से कम नहीं है जरूरत है इसे संवारने की। इस मौके पर आरएसएस के प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल, वीरेंद्र सेमवाल, सूर्य प्रकाश सेमवाल, इंद्रमणि बडोनी कला मंच के अध्यक्ष लोकेंद्र दत्त जोशी, तेजराम सेमवाल, बचल सिंह रावत, बालकृष्ण नौटियाल, नारायण लाल शाह, कुंवर सिंह रावत, भरत सिंह नेगी, गोविंद बडोनी, भजन, कमल नयन सेमल्टी, सोहन लाल रतूड़ी, कुलदीप फोंदणी, नित्यानंद कोठियाल, समण सिंह, सोहन लाल रतूड़ी, वीर सिंह राणा, शिव सिंह राणा आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)