सड़कों को ठीक करने की उठाई मांग
श्रीनगर गढ़वाल : क्षेत्र पंचायत सदस्य सांक्रौ डॉ. प्रताप भंडारी ने चौरास क्षेत्र में परियोजना के अधीन सड़कों को ठीक कराने की मांग उठाई है। उन्होंने इस संदर्भ में एसडीएम को ज्ञापन भेजा है। भंडारी ने प्रशासन से जल्द सड़क ठीक कराने की मांग की है। परियोजना के निदेशक संतोष रेड्डी का कहना है कि यह आम रास्ता नहीं है ना ही कोई मोटरमार्ग है। यह पावर चैनल का तटबंध है। उक्त भूमि परियोजना की है तथा प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित है। इस संदर्भ में पावर चैनल में जगह-जगह साइन बोर्ड भी चस्पा किये गये हैं। (एजेंसी)