खेल प्रतियोगिताएं 15 से
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून के तत्वावधान में शशिधर भट़्ट राजकीय स्पोर्टस स्टेडियम में आगामी 15 से 21 नवम्बर तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए प्रभारी उप क्रीड़ा अधिकारी संदीप कुमार डुकलान ने कहा कि कोरोना संक्रमण को मात दे चुके कोविड वॉरियर के लिए खेल निदेशालय उत्तराखण्ड की ओर से 200 मी. दौड़, बैडमिंटन, फुटबॉल, वालीबॉल, शॉटपुट, थ्रो आदि प्रतियोगिताएं सम्पन्न कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों को खेल विभाग की ओर से प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।