कबड्डी प्रतियोगिता में खिर्सू की टीम अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नेहरू युवा केंद्र की ओर से जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान कबड्डी प्रतियोगिता में खिर्सू की टीम अव्वल रही।
पौड़ी के कंडोलिया खेल मैदान में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लीड बैंक अधिकारी अनिल कटारिया ने छात्रों को जीवन में खेल के महत्व के बारे में बताया। कहा कि खेल के माध्यम से युवा अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में खिर्सू की टीम ने पौड़ी की टीम को 19-17 से परास्त किया। बालीवॉल प्रतियोगिता में पौड़ी की टीम ने पाबौ की टीम को 15-13 से हरा कर जीत दर्ज की। लम्बी कूद में पाबौ के आदित्य कठैत प्रथम, खिर्सू के अंकुर द्वितीय व कोट के अनिरुद्ध पंवार तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में थलीसैंण ने खिर्सू को 03-01 के अंतर से परास्त किया। महिला वर्ग की 200 मीटर दौड़ में अंजली ने प्रथम, लक्ष्मी रावत ने द्वितीय व कोट की दीक्षा नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खेल प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका में राकेश कठैत, संग्राम सिंह नेगी, रेशमा रावत रहे। विजेता टीमों को अतिथियों ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य सुशील नौटियाल, रा०युवा पुरस्कार विजेता रमन रावत पोली, अंजना बिष्ट, योगम्बर पोली, कविता पंवार, पंकज नेगी, पारस रावत, वर्षा नेगी, अमित बर्थवाल, ज्योति, हरिओम ध्यानी, अनामिका, यशराज बिष्ट, सिद्धार्थ चैहान, हिमांशु नेगी, रोहित नेगी आदि उपस्थित रहे।