किसानों को उपलब्ध होने वाली तकनीकी व शोध पर जोर देने को कहा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। औद्यानिकी महाविद्यालय भरसार के कृषि केंद्र द्वारा वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में किसानों को आधुनिक खेती की विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र के उद्दश्यों व गतिविधियों के बारे में बताया गया।
केंद्र प्रभारी डा. रश्मि लिम्बू ने आगामी वर्ष की कार्ययोजना की जानकारी दी। निदेशक प्रसार द्वारा पौड़ी जिले के किसानों को आसानी से उपलब्ध होने वाली तकनीकी व शोध पर जोर देने को कहा गया। अधिष्ठता औद्यानिकी महाविद्यालय भरसार ने महाविद्यालय में हो रहे शोध कार्यो को प्रचार-प्रसार के माध्यम से किसानों तक पंहुचाने को कहा। कुलपति प्रो. एके कर्नाटक ने विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में विकसित राई की नई प्रजाति केदार रानीचौंरी राई की जानकारी भी किसानों तक पहुंचाने को कहा गया। उन्होंने मधुमक्खी पालन के वैज्ञानिक तरीकों के बारे में बताते हुए मधुमक्खी पालन के लिए प्रोत्साहित किया। डीडीएम नाबार्ड द्वारा केंद्र व किसानों के लिए विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। सपना गुसाई ने उद्यान विभाग की योजनाओं की जानकारी किसानों को दी। बैठक में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक तेजस भोसलें, डा. गारगी गोस्वामी, डा. मन्जू, डा. केसी, डा. विजय कुमार, अंकिता नेगी, वीरेन्द्र नेगी, अनिल रावत, जसमती देवी, सुनीता देवी आदि शामिल थे।