कोरोना को हराने के लिए पाबौ पुलिस हुई फिर से सख्त
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद पौड़ी सहित प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए अब पुलिस प्रशासन एक बार फिर से गंभीर हो गया है। इसके मद्देनजर चौकी इंचार्ज पाबौ सूरत शर्मा ने मुख्य बाजार पाबौ में व्यापारियों से, वाहन चालकों और आमजनों को कोविड-19 के संबंध में प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा जा रहा है।
उपनिरीक्षक सूरत शर्मा ने बताया कि जिस तरह से जनपद पौड़ी में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं, इसके मद्देनजर एसएसपी पौड़ी पी. रेणुका देवी से प्राप्त दिशा निर्देशों के बाद अब उनके द्वारा मुख्य बाजारों में लोगों को कड़ाई से केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही उनके द्वारा दुकानों में जा-जाकर दुकानदारों से अपील की जा रही है कि वे बिना मास्क पहने व्यक्तियों को सामान न दें। सूरत शर्मा ने कहा कि अभी उनके द्वारा लोगों से कोरोना से बचाव के दिशा-निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया जा रहा है। मगर इसके बाद भी अगर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नहीं दिखाई दी और न ही मास्क का प्रयोग करते हुए दिखाई दिए तो उनके द्वारा सुसंगत धाराओं में उन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि सभी कोरोना को हराने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। जिससे पहाड़ों में लगातार बढ़ रहे कोरोना केशों पर अंकुश लगाया जा सके।