छूटे फ्रंट लाइन/पंजीकृत कोरोना योद्धा अनिवार्य रूप से कोरोना टीका लगाये: सीडीओ

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी।
मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई ने गुरूवार को विकास भवन सभागार पौड़ी में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि शुक्रवार 26 फरवरी को समस्त ब्लाकों एवं विकास भवन परिसर में लगने वाली कोविड-19 वैक्सीनेशन टीकाकरण कैंप में टीकाकरण से छूटे फ्रंट लाइन/पंजीकृत कोरोना योद्धाओं को अपने नजदीक वैक्सीनेशन बूथ पर पहुंच कर अनिवार्य रूप से टीका लगाने को कहा।
सीडीओ ने उपजिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी अधिकारी कर्मचारी टीकाकरण से वंचित न रहे इस बात को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करेंगे। शुक्रवार को टीकाकरण का कार्य जिला चिकित्सालय पौड़ी, प्राथमिक चिकित्सालय पाटीसैंण, पोखड़ा, जयहरीखाल, रिखणीखाल, एसएडी सिम्बलचौड़, एसएडी लालपानी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डाडामंडी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाबौं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थलीसैंण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बीरोंखाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नैनीडांडा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घण्डियाल, बेस चिकित्सालय श्रीनगर श्रीकोट, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खिर्सू, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोट, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र यमकेश्वर में किया जायेगा। जबकि विकास भवन पौड़ी में विशेष टीकाकरण शिविर लगाया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ. एसके बरनवाल, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, अपर्णा ढौंडियाल, जितेंद्र कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी संजय शर्मा, तहसीलदार एचएन खंडूरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *