कोटद्वार के होटल में जुआ खेलते हुए पांच गिरफ्तार, 2 लाख 65 हजार की नगदी बरामद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस ने 2 लाख 65 हजार 5 सौ 65 रूपये का जुआ खेलने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। माह नवंबर में अभी तक जनपद में जुआ एवं सट्टे के 13 लोगों के विरुद्ध चार अभियोग पंजीकृत कर 6 लाख 5 हजार 7 सौ 10 रूपये बरामद किये गये है।
पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी ने बताया कि जुआ एवं सट्टे की खाईबाड़ी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए एक टीम गठित की गई है। टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, सीआईयू प्रभारी रफत अली, बाजार पुलिस चौकी प्रभाी संदीप शर्मा सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल है। गत शनिवार को मुखबिर की सूचना पर टीम ने देवी रोड स्थित खुशी होटल के कमरा नंबर 110 में दबिश दी। जहां पांच लोग जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने मौके से 2 लाख 42 हजार रूपये जब्त किये। जबकि तलाशी में अभियुक्तों से 20 हजार 5 सौ 65 रूपये व ताश के 52 पत्ते बरामद किये। जिस पर पुलिस टीम पांचों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। जहां पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम सुशील रावत उर्फ गैल निवासी मानपुर, नरेन्द्र सिंह रावत निवासी सिताबपुर, अनिल रावत पुत्र स्व. त्रिलोक सिंह निवासी मानपुर, हरेन्द्र सिंह रावत निवासी सिताबपुर, संतोष बिष्ट निवासी शिब्बूनगर बताया। सीओ अनिल जोशी ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से 2 लाख 42 हजार रूपये जब्त किये गये। जबकि तलाशी में उनके पास से 20 हजार 5 सौ 65 रूपये व ताश के 52 पत्ते बरामद हुए। पांचों अभियुक्तों के खिलाफ 3/4 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। पुलिस टीम में सीओ अनिल कुमार जोशी, सीआईयू प्रभारी रफत अली, बाजार पुलिस चौकी प्रभारी संदीप शर्मा, कांस्टेबल आबिद अली, हरीश लाल, फिरोज खान, अमरजीत, गजेद्र कुमार, कुलदीप आदि शामिल थे।