कोटद्वार के तीन युवक नौकरी पर जाने के बजाय पहुंचे जंगल, एक की संदिग्ध मौत

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र कोटद्वार के पूर्वी झण्डीचौड़ निवासी तीन युवक नौकरी पर जाने के बजाय उत्तर प्रदेश के बिजनौर वन प्रभाग के जंगल में घूमने चले गये। जहां एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मंडावली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुर्पद कर दिया।
एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि पूर्वी झण्डीचौड़ निवासी मृतक संदीप पंवार पुत्र नैर्न ंसह के दोस्त हरपाल पुत्र केहर सिंह बुधवार सुबह गांव वालों/पुलिस को मृतक के विषय में जानकारी दी। झण्डीचौड़ पूर्वी निवासी 18 वर्षीय संदीप पंवार पुत्र नैन सिंह, हरपाल पुत्र केहर सिंह और राजेन्द्र सिंह पुत्र गोविन्द पाण्डे धनवर्षा स्टील प्लांट जशोधरपुर में एक साथ काम करते थे। विगत सात अगस्त को तीनों ने तीन-तीन हजार रूपये फैक्ट्री से एडवांस लिये थे। गत मंगलवार को भी अन्य दिनों की भाांति ही तीनों दोपहर का लंच लेकर सुबह 10 बजे फैक्ट्री के लिए निकले, लेकिन तीनों फैक्ट्री के बजाय पैदल चौड़खाता थाना मंडावली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के जंगल में चले गये। इस दौरान तीनों ने चौड़खाता गांव से कच्ची शराब खरीदकर बिजनौर वन प्रभाग के जंगल में चले गये। जहां उन्होंने कच्ची शराब पी। कच्ची शराब पीने के बाद संदीप पंवार की तबीयत खराब हो गई। हरपाल ने राजेन्द्र सिंह को यह कहकर गांव भेज दिया कि संदीप के परिजनों व गांव वालों को बताकर मदद के लिए बुलाने को कहा। लेकिन राजेन्द्र ने गांव में किसी को भी कुछ नहीं बताया। और ना ही वापस गया। बुधवार सुबह करीब 4-5 बजे संदीप की जंगल में ही मौत हो गई। जिसके बाद हरपाल गांव आया और गांव वालों/पुलिस को घटना के बारे में बताया। सूचना पर चौकी प्रभारी कमलेश शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और थाना मंडावली पुलिस को सूचना दी। एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि मंडावली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर तथा पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि मौत के स्पष्ट कारण के बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *