कोटद्वार में एक और प्रवासी में मिला कोरोना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। मुम्बई महाराष्ट्र से कोटद्वार आये एक व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। व्यक्ति राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है।
एसीएमओ डॉ. रमेश कुंवर ने बताया कि बीरोंखाल ब्लॉक निवासी 49 वर्षीय व्यक्ति विगत 28 मई को मुम्बई महाराष्ट्र से बस से कोटद्वार आया था। व्यक्ति को राजकीय बेस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने व्यक्ति का सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेज दिया था। बुधवार को व्यक्ति की कोरोना जांच पॉजिटिव आई है। कोटद्वार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 से बढ़कर 11 हो गई है। बेस अस्पताल में चार का उपचार चल रहा है, जबकि विगत रविवार को सात मरीजों को स्वस्थ्य होने पर घर भेज दिया गया था। पौड़ी जनपद में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 52 हो गई है। डॉ. रमेश कुंवर ने बताया कि गत मंगलवार को पाबौ ब्लॉक के कोरोना पॉजिटिव आये युवक और उसके 9 परिजनों को जीएमवीएन गेस्ट हाऊस खिर्सू में फैसलिटी क्वारंटाइन किया गया है। जबकि पोखड़ा ब्लॉक के पॉजिटिव आये युवक और उसके परिजनों को होम क्वारंटाइन किया गया है। पोखड़ा ब्लॉक के पॉजिटिव आये युवक में कोरोना वायरस के कोई लक्षण न होने की वजह से होम क्वारंटाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों युवकों की जांच रिर्पोट देर से आई थी। दोनों के स्वस्थ होने के कारण उन्हें घर भेज दिया गया था।