कोटद्वार में अब खेतों में लगे कंटीले तार, लोहे के एंगिल, लोेहे की चारपाई, लोहे का सरिया हो रहें हैं चोरी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखण्ड प्रदेश नशाबंदी परिषद के अध्यक्ष जगमोहन भारद्वाज ने कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद भाबर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। आलम यह है कि लोगों के खेतों में लगे कंटीले तार, लोहे के एंगिल, लोेहे की चारपाई, मकान में काम करने वाले लोहे का सरिया आदि चोरी हो रहे है। क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है, लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। पुलिस चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने में नाकाम रही है। उन्होंने उपजिलाधिकारी कोटद्वार से कोटद्वार पुलिस को चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने के लिए निदेर्शित करने की मांग की है।
उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा को सौंपे ज्ञापन में जगमोहन भारद्वाज ने बताया कि लॉकडाउन में चोरी की घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लग गई थी, लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद से भाबर क्षेत्र में चोरी घटनाएं बढ़ रही है। खेतों में लगे लोहे के कंटीले तार, लोहे के एंगिल, लोहे की चारपाई, मकान में काम आने वाला लोहे का सरिया आदि चुराने वाला चोरों का गिरोह बहुत सक्रिय हो गया है। जिसके कारण किसान, भवन निर्माता, गृह स्वामी बहुत परेशान है। चोरी की घटनाएं बालासौड़, रतनपुर (सुखरौ) आदि क्षेत्रों में ज्यादा घटित हो रही है। उन्होंने कहा कि बालासौड़ में आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए खेतों में लगे लोहे के कंटीले तार, लोहे के एंगिल को चोर काटकर ले गये है। जिससे जहां किसानों को हजारों का नुकसान हो रहा है। वहीं आवारा पशुओं से फसल को नुकसान का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इस तरह की चोरी की घटनाएं पहले कभी नहीं हुई। चोरी की घटनाओं को रोकना बहुत जरूरी है। ताकि कानून व्यवस्था पर सवाल न उठाया जा सके। कोटद्वार भाबर में बढ़ती हुई चोरी की घटनाओं को रोकने के लिये पुलिस प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, कबाड़ का काम करने वाले व्यापारियों, निर्माण कार्यों में लगे ठेकेदारों, कोटद्वार भाबर के व्यापार मण्डल प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक तत्काल आयोजित की जाय।