बिग ब्रेकिंग

कोटद्वार में क्वारंटीन सेंटर पहुंचा व्यक्ति 12 घंटे में ही चल बसा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

धुमाकोट से कोटद्वार उपचार कराने आया व्यक्ति ठहरा था कोरोना संदिग्ध होटल में
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार में क्वारंटीन सेंटर में भर्ती होने के करीब 12 घंटे बाद ही एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिससे स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। कोविड केयर सेंटर कौड़िया से राजकीय बेस अस्पताल ले जाते समय एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने व्यक्ति का सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेज दिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस से हुई है या अन्य कारणों से। व्यक्ति धुमाकोट से कोटद्वार उपचार कराने आया था और वह बस अड्डा के पास स्थित एक होटल में ठहरा था।
कोविड केयर सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. एसके बड़थ्वाल ने बताया कि विगत 6 अगस्त को अमृतसर पंजाब निवासी एक युवक कोटद्वार आया था। कोटद्वार बस अड्डे के पास स्थित एक होटल में वह ठहारा था। युवक अगले दिन वापस घर लौट गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कौड़िया चेक पोस्ट पर कोरोना जांच के लिए युवक का सैंपल लिया था। गत मंगलवार को अमृतसर निवासी युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। मंगलवार देर सांय स्वास्थ्य विभाग की टीम होटल में पहुंची। स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने होटल के कर्मचारियों व वहां रूके लोगों से जानकारी ली। डॉ. बड़थ्वाल ने बताया कि होटल के कर्मचारियों सहित वहां रूके पांच लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम कोविड केयर सेंटर कौड़िया लाई। जहां सभी की प्राथमिक जांच की गई। जिसमें सभी स्वस्थ्य पाये गये। बुधवार सुबह करीब 11 बजे धुमाकोट क्षेत्र निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिस पर व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर से राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार रैफर किया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉ. बड़थ्वाल ने बताया कि व्यक्ति का कोरोना जांच के लिए सैंपल ले लिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि व्यक्ति की मौत किस कारण से हुई। डॉ. बड़थ्वाल ने बताया कि होटल से लाये गये चार लोगों का सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेज दिया है। उधर, राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार के प्रमुख अधीक्षक डॉ. बीसी काला ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार ही मृतक का अंतिम संस्कार किया जायेगा। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके पहुंचने के बाद ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!