जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने नगर निगम के एक वार्ड के पार्षद व साथी पर एक व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी देने व गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने व्यक्ति की तहरीर के आधार पर पार्षद व साथी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर दलीप कश्यप ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि विगत 28 जून को खाद्यन्न को लेकर एक समाचार बनाकर अपने वहट्सअप ग्रुप में डाली थी। जिसमें किसी व्यक्ति का नाम प्रकाशित नहीं किया गया था। 29 जून को नगर निगम के एक वार्ड के पार्षद द्वारा उनके मोबाइल फोन पर फोन कर अभद्र भाषा का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दी गई। पार्षद के साथी ने उनके घर आया और उनके साथ अभद्रता व गाली-गलौच की। दलीप कश्यप ने बताया कि 3 जुलाई को पार्षद ने उन्हें अपने घर बुलाकर कानूनी कार्यवाही न करने तथा पैसे मांगने के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने बताया कि दलीप कश्यप की तहरीर के आधार पर नगर निगम के एक वार्ड के पार्षद व साथी के खिलाफ आईपीसी की धारा 504/506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक सतेन्द्र भंडारी को सौंपी गई है।