बिग ब्रेकिंग

कोटद्वार में स्वास्थ्य कर्मी सहित नौ और मिले कोरोना संक्रमित

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्र में प्रतिदिन आठ से सोलह कोरोना मरीज सामने आ रहे है। सोमवार को भी कोटद्वार में एक स्वास्थ्य कर्मी सहित नौ लोगों में कोरोना वायरस पाया गया है। जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना मरीजों की संख्या 1787 पहुंच गई है।
राजकीय बेस अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. वीसी काला ने बताया कि सोमवार को अस्तपाल में नौ लोगों की टू-नेट मशीन से कोरोना जांच की गई। रिपोर्ट में सभी लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट कर दिया है। जबकि उनके सम्पर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुगड्डा के प्रभारी एवं कोविड केयर सेंटर के नोडल प्रभारी डॉ. शैलेन्द्र बड़थ्वाल ने बताया कि कौड़िया में रैपिड एंजीटन टेस्ट में एक स्वास्थ्य कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य कर्मी को आइसोलेट कर दिया है। स्वास्थ्य कर्मी के सम्पर्क में आये लोगों की सूची तैयार की जा रही है। चिन्हित लोगों की कोरोना जांच कराई जायेगी।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार बिलकेदार पौड़ी निवासी 41 वर्षीय पुरूष, अलकनन्दा विहार श्रीनगर निवासी 35 वर्षीय पुरूष, श्रीनगर निवासी 30 वर्षीय पुरूष, डांग श्रीनगर निवासी 23 वर्षीय युवती, राम लीला मैदान श्रीनगर निवासी 40 वर्षीय पुरूष, श्रीनगर निवासी 35 वर्षीय महिला, थैलीसैंण बाजार निवासी 45 वर्षीय महिला, सीएचसी थलीसैंण में भर्ती 10 वर्षीय बालक, थलीसैंण बाजार निवासी  23 वर्षीय युवक, मिश्रा कॉलोनी नजीबाबाद रोड़ निवासी 67 वर्षीय पुरूष, पौड़ी निवासी 60 वर्षीय पुरूष, घसियामहादेव निवासी 39 वर्षीय पुरूष, कमलेश्वर श्रीनगर निवासी 40 वर्षीय महिला, प्रगति विहार श्रीनगर निवासी 9 वर्षीय बालिका, 38 वर्षीय महिला, पौड़ी निवासी 64 वर्षीय पुरूष, कल्जीखाल निवासी 33 वर्षीय पुरूष, पाबौ बाजार निवासी 58 वर्षीय महिला, 17 वर्षीय युवती, जखोली रूद्रप्रयाग निवासीह 42 वर्षीय पुरूष, द्वारीखाल ब्लॉक के सिलोगी गांव निवासी 65 वर्षीय पुरूष, नैनीडांडा ब्लॉक के धुमाकोट निवासी 28 वर्षीय पुरूष, श्रीनगर निवासी 45 वर्षीय पुरूष, 30 वर्षीय महिला, नन्दप्रयाग चमोली निवासी 34 वर्षीय पुरूष, 60 वर्षीय पुरूष,  श्रीकोट पौड़ी निवासी 35 वर्षीय पुरूष, कल्जीखाल ब्लॉक के थापली जखेटी निवासी 27 वर्षीय महिला, श्रीनगर निवासी 48 वर्षीय पुरूष, श्रीकोट गंगनाली निवासी 23 वर्षीय युवती, टिहरी निवासी 34 वर्षीय पुरूष, बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती 32 वर्षीय महिला, 32 वर्षीय पुरूष, उखीमठ चमोली निवासी 84 वर्षीय वृद्ध, बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती 50 वर्षीय महिला, 27 वर्षीय महिला, 32 वर्षीय पुरूष, श्रीनगर निवासी 28 वर्षीय पुरूष, 27 वर्षीय पुरूष, 24 वर्षीय युवती, थापली कीर्तिनगर निवासी 27 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!