बिग ब्रेकिंग

पदमपुर का एक मोहल्ला माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित, सील 

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। प्रशासन ने पदमपुर में एक मोहल्ले को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है। उक्त मोहल्ले में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने मोहल्ले को सील करने का निर्णय लिया है।
उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि पदमपुर सुखरौ निकट सुन्दरियाल वैडिंग प्वाइंट में एक ही परिवार के पांच सदस्यों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। उक्त क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के दृष्टिगत जिलाधिकारी गढ़वाल के आदेश पर तहसील कोटद्वार के अन्तर्गत दैवीय आपदा हेतु गठित आईआरटी का यह समाधान हो गया है कि उक्त क्षेत्र में उपरोक्त व्यक्तियों के संवाहक के रूप में आम जनमानस में कोविड-19 के प्रसार की संभावना के दृष्टिगत स्थानीय निवासियों को मुख्य धारा से पृथक किया जाना आवश्यक है। एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि प्रभारी चिकित्साधिकारी/नोडल अधिकारी दुगड्डा कोटद्वार, तहसीलदार कोटद्वार की रिपोर्ट के आधार पर गंगादत्त जोशी मार्ग में चिन्हित क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है। उन्होंने कहा कि उक्त माइक्रो कंटनमेंट जोन में उक्त अवधि में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्क्रीनिंग एवं चिकित्सीय परीक्षण, सम्पर्क में आये व्यक्तियों की पहचान, प्राइमरी व्यक्तियों के कॉन्टेक्ट, प्राईमरी कॉन्टेक्ट के आइसोलेशन, चिकित्सीय परीक्षण एवं आवश्यकतानुसार सैम्पल लिये जाने एवं सैम्पलों की रिपोर्ट के आधार पर आंकलन किये जाने उपरान्त उपरोक्त प्रतिबन्धों में छूट किये जाने अथवा समाप्ति पर विचार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिस क्षेत्र में कोरोना के अधिक मामले आयेगें वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर लोगों का कोरोना टेस्ट किया जायेगा। ऐसी जगह चिन्हित करने के लिए एक टीम बनाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!