Uncategorized

केआरसी रानीखेत में सेना की खुली भर्ती रैली शुरू

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

अल्मोड़ा। कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत में सेना की वृहद खुली भर्ती रैली शुरू हो गई है। भर्ती को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। पहले दिन सोमवार को पिथौरागढ़ की धारचूला और गणाई गंगोली तहसीलों के युवाओं की भर्ती हुई। भर्ती के लिए करीब 1100 नौजवान रानीखेत पहुंचे थे। कोरोना जांच रिपोर्ट देखने और प्री-हाईट टेस्ट के बाद 1050 युवाओं को दौड़ के लिए चयनित किया गया। दौड़ में 301 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल कर पहली बाधा पार कर ली है। उनकी शारीरिक दक्षता परीक्षा व डॉक्यूमेंटेशन जारी है। केआरसी रानीखेत में एआरओ पिथौरागढ़ की तरफ से कुमाऊं के सभी छह जिलों के लिए ओपन भर्ती रैली का आयोजन किया गया है। कोराना काल में लंबे समय बाद पहली बार हो रही भर्ती में सेना विशेष सतर्कता बरत रही है। एहतियात के तौर पर भर्ती में अधिक भीड़ एकत्र न हो इसके मकसद से तहसीलवार भर्ती हो रही है। 10 मार्च तक चलने वाली भर्ती रैली के पहले दिन सोमवार को पिथौरागढ़ की धारचूला व गणाई गंगोली तहसीलों के ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में 1100 से अधिक युवा भर्ती में भाग्य आजमाने रानीखेत पहुंचे। सुबह सोमनाथ मैदान के गेट पर अभ्यर्थियों की कोरोना जांच रिपोर्ट देखी गई। जांच रिपोर्ट के बाद प्री-हाईट टेस्ट व अन्य मानकों में फिट पाए गए 1050 अभ्यर्थियों को दौड़ के लिए चुना गया। विभिन्न ग्रुपों में आयोजित दौड़ में 301 अभ्यर्थियों ने सफलता पाई। दौड़ में पास सभी अभ्यर्थियों की शारीरिक नापजोख, डॉक्युमेंटेशन आदि की प्रक्रिया जारी है। भर्ती अधिकारी एआरओ पिथौरागढ़ के कर्नल भाष्कर तोमर ने बताया कि भर्ती के लिए दोनों तहसीलों के 1381 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। भर्ती में कर्नल तोमर सहित सैन्य अधिकारी व जेसीओ सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 10 मार्च तक चलने वाली भर्ती में कुमाऊं के सभी जिलों के युवाओं की तहसीलवार भर्ती की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!