कृतिका पटवाल व अंकुश रावत रहे अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम के अंतर्गत जानकीनगर स्थित रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गढ़वाली भाषा के संवर्धन के प्रयास के अंतर्गत गढ़वाली भाषा पर आधारित एकल लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में कृतिका पटवाल व अंकुश रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं निर्णायक लोक कलाकार प्रकाश मोहन गढ़वाली, वीरेंद्र भंडारी, धीरज सिंह एवं प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम संयोजक रोहित बलोदी ने बताया कि प्रतियोगिता में नगर के 15 विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में जूनियर स्तर पर विद्या मंदिर जानकीनगर की कृतिका पटवाल प्रथम, बाल भारती पब्लिक स्कूल की अवनी काला द्वितीय तथा टीसीजी पब्लिक स्कूल की दिशा रावत तृतीय स्थान पर रही। सीनियर वर्ग में विद्या मंदिर जानकीनगर के अंकुश रावत ने पहला, सिद्धबली पब्लिक स्कूल की कशिश शर्मा ने दूसरा तथा एमकेवीएन के ओमवीर पुंडीर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संगीताचार्य देवेंद्र कुमार, सह व्यवस्थापक केपी नैथानी, कांता प्रसाद, शिशु मंदिर प्रधानाचार्य प्रदीप नौटियाल, उपप्रधानाचार्य अनिल कोटनाला, राकेश चमोली, मोहन गुसाईं, राहुल भाटिया, राजन शर्मा, शिवराम बडोला, संगीता रावत और सरोज नेगी आदि उपस्थित रहे।