वाद-विवाद प्रतियोगिता में निखिल और राखी रही प्रथम
वरिष्ठ नागरिक संगठन की ओर से आयोजित की गई प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वरिष्ठ नागरिक संगठन की ओर से आयोजित अंतर विद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता में निखिल और राखी प्रथम स्थान पर रहे। इस दौरान प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।
जीआईसी कोटद्वार में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन वरिष्ठ नागरिक संगठन के अध्यक्ष सेवानिवृत्त कैप्टन पीएल खंतवाल ने किया। इस मौके पर सोशल मीडिया के लाभ व हानि शीर्षक पर आयोजित प्रतियोगिता में जीआईसी कोटद्वार के निखिल और राखी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि एमकेवीएन की छात्रा अंशिका नेगी और आंचल गुसाईं द्वितीय स्थान पर रहे। निणा्रयक की भूमिका रिपुदमन सिंह बिष्ट, सुदर्शन सिंह बिष्ट एवं चित्रमणि देवलियाल ने निभाई। प्रतियोगिता में नगर के सात विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान जीआईसी सुखरो, ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, स्कॉलर एकेडमी, जीजीआईसी कोटद्वार की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। एसजीआरआर देवी रोड के छात्र देव सिंह थपलियाल की ओर से प्रस्तुत नृत्य को खूब सराहा गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि ने विजेताओं को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रतियोगिता के संयोजक एवं पूर्व प्रधानाचार्य जयवीर सिंह रावत, संगठन के कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल, नरेंद्र कुमार अग्रवाल, केएस चौहान, विनोद नेगी, प्रधानाचार्य मुकेश रावत आदि मौजूद रहे।