Uncategorized

कुंभ के सफल आयोजन के लिए मेलाधिकारी ने लिए सभी संस्थाओं से सुझाव

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। कुंभ मेले को लेकर मेला प्रशासन के साथ आयोजित बैठक में स्वयंसेवी संस्थाओं ने मेला प्रशासन को अपनी अपनी ओर से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। मेलाधिकारी दीपक रावत ने कुंभ के सफल आयोजन के लिए सभी संस्थाओं से सुझाव लिए। गुरुवार को मेला नियंत्रण भवन में स्वयं सेवी संस्थाओं की एक बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में जिले के अलावा ऋषिकेश की संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। बैठक में मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि कुंभ मेले की दृष्टि से कई शौचालयों का निर्माण कराया गया है। मेला प्रशासन को ऐसे स्वयं सेवी संस्थाओं की भी आवश्यकता है, जो लोगों को बताये कि कहां-कहां पर शौचालय की व्यवस्था की गयी है, जिससे अन्य जगहों पर गदंगी न फैले, जिन्हें मॉनीटर करने के लिये हम एप भी बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि धूम्रपान निषेध, घायल पशुओं की देखरेख आदि अनेक कार्यों के संचालन के लिये स्वयंसेवियों की आवश्यकता है। रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि वे प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने को लेकर जन-जागरूकता अभियान चलायेंगे। महामना सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि संस्कृत विद्यालय में पढ़ने वाले लगभग 75 छात्रों के माध्यम से वे पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों को कोविड-19 एवं प्लास्टिक के संबंध में जागरूक करेंगे। फर्स्टएड फैसेलिटी संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि उनका ग्रुप पूरे मेला क्षेत्र में भ्रमण करता रहता है, जिसको भी प्राथमिक उपचार की आवश्यकता होती है, तुरंत उसे उपचार उपलब्ध कराया जाता है। फिजिकल फाउण्डेशन तथा गंगा सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि वे पूरे शहर में स्वच्छता अभियान चलायेंगे। बैठक में हरियाणा सामाजिक संगठन ने बताया कि बहादराबाद इलाके से जो गाड़ियां आयेंगी, उन्हें सही पार्किंग आदि की व्यवस्था करने में सहयोग करेंगे। योग से जुड़ी संस्था ने बताया कि हम वेलनेस कैम्प के माध्यम से योग तथा आयुर्वेद से सम्बन्धित जानकारी देंगे। भारत स्काउट्स गाइड ने बताया कि एक हजार स्वयं सेवी साफ-सफाई अभियान, रेलवे तथा बस अड्डे पर यात्रियों को मार्गदर्शन देने आदि का कार्य करेंगे। बैठक में अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह, रामजी शरण, उप मेलाधिकारी, कृष्ण सिंह नेगी तथा दयानन्द सरस्वती सहित अन्य अधिकारी और स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!