सैन्य सम्मान के साथ शहीद प्रवीण को दी अंतिम विदाई

Spread the love

 

नई टिहरी। 15वीं गढ़वाल राइफल के जवान प्रवीण सिंह गुसाईं (32) निवासी पुंडोली नैलचामी का शनिवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार उनके पैतृक घाट महड शिवपुरी में हुआ। शहीद प्रवीण की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग उमड़े। व्यापारियों ने बाजार बंद रखकर प्रवीण को श्रद्घांजलि दी।
बीते गुरुवार तड़के 15 वीं गढ़वाल राइफल के नायक प्रवीण सिंह निवासी पुंडोली नैलचामी जम्मू कश्मीर शोपियां में आतंकवादियों के सर्च अपरेशन अभियान में जुटे थे, इसी दौरान जोरदार विस्फोट होने से नायक प्रवीण गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान को उपचार के लिये सेना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उपचार के दौरान प्रवीण ने दम तोड़ दिया। शनिवार सुबह करीब 11 बजे उनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा सेना के वाहन से घनसाली होते हुये उनके गांव पुंडोली पहुंचा। शहीद जवान की अंतिम यात्रा में भारी जन सैलाब उमड़ा रहा। शहीद का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचने पर शहीद की पत्नी, मां और बहन उनके शरीर से लिपट गए। पत्नी और मां का रोरोकर बुरा हाल हो गया। शहीद के घर पर मौजूद सभी लोगों की आंखे नम हो गई। इस दौरान लोगों ने जब तक सूरज-चांद रहेगा प्रवीण तेरा नाम रहेगा नारे लगाकर नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी। पुंडोली गांव के पैतृक घाट पर सेना के जवानों ने सलामी देकर शहीद को अंतिम विदाई दी। इससे पूर्व क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह, टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, पूर्व विधायक भीमलाल आर्य, डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव, एसएसपी नवनीत भुल्लर सहित कई लोगों ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाकर शहीद को श्रद्घांजलि दी। ग्रामीणों ने भी फूल माला चढ़ाकर अपने लाल को अंतिम विदाई दी। प्रवीन के शहीद होने की सूचना से ही पूरे क्षेत्र का गमगीन माहौल बना हुआ है। घनसाली व्यापार मंडल ने शहीद प्रवीण को श्रद्घांजलि देते हुये बाजार बंद रखा। मौके पर कर्नल मुकेश प्रसाद, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जीसी चंद, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, एसडीएम केएन गोस्वामी, आनंद बिष्ट आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *