कोटद्वार-पौड़ी

चैलूसैंण में ऑक्सीजन प्लांट का हुआ लोकार्पण

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैलूसैंण में लगाया गया ऑक्सीजन प्लांट
यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूडी ने किया प्लांट का लोकापर्ण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पर्वतीय क्षेत्रों में ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के लिए द्वारीखाल ब्लॉक के अंतर्ग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैलूसैंण में 250 एलपीएम क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है। यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूडी ने प्लांट का लोकार्पण किया। इस दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों ने विधायक को सड़क सहित विभिन्न समस्याओं से भी अवगत करवाया।
शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैलूसैंण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडृडी ने प्लांट के साथ ही स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे मशीन व पैथोलॉजी लैक का भी लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य पहाड़ों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। इसके लिए सरकार पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है। बताया कि कोरोना की तसरी लहर को देखते हुए प्रत्येक अस्पताल में पर्याप्त बेड के साथ ही ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है। कहा कि सरकार अटल आयुष्मान योजना से प्रदेश की जनता को मुफ्त इलाज देने का भी कार्य कर रही है। पहाड़ों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा होने से ग्रामीणों को इलाज के लिए शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने विधायक को सड़क निर्माण, अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन लगवाने के साथ ही चैलूसैंण में पेयजल समस्या के बारे में अवगत करवाया। वहीं, विधायक ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द इसके निराकरण का आश्वासन दिया। कहा कि ग्रामणों की मूलभूत सुविधाओं का जल्द से जल्द निस्तार किया जाएगा। इस मौके पर द्वारीखाल के चिकित्सा प्रभारी डॉ.अनुज सिसोदिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्जुन कंडारी, ज्येष्ठ उपप्रमुख नीलम नैथानी, कनिष्ठ उपप्रमुख रविंद्र रावत, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष जयकृत रावत, चंद्रमोहन, कुलदीप बिष्ट, जितेंद्र नेगी, कुलदीप भंडारी, भारती सिंह, विनोद सिंह, सुखपाल नेगी, अकाक्षा बलूनी, रेनू उनियाल, सूमा देवी, विनीता भंडारी, परमीत सिंह, रश्मि भंडारी, सम्मी देवी, नीला देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!