गरुड़ में किर्साण महोत्सव का शुभारंभ
बागेश्वर। क्षेत्र के प्रसिद्घ किर्साण महोत्सव का शुभांरभ हो गया है। तीन चरणों तक चलने वाले महोत्सव के अंतिम चरण में तीन दिवसीय कार्यक्रम होंगे। पहले और दूसरे दिन 30 किर्साण महिलाओं के बीच प्रतियोगिता होगी। समापन दिवस पर कौसानी के अनासक्ति आश्रम में विजेता महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। विद्या निकेतन विद्यालय में हितैषी संस्था के तत्वावधान में आयोजित किर्साण महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य भावना दोसाद, समाजसेवी भैरवनाथ टम्टा और ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। विद्या निकेतन के बच्चों ने सरस्वती वंदना और रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। लोक गायिका कमला देवी ने पारंपरिक गीत प्रस्तुत किए। निर्णायकों ने अल्मोड़ा जिले की 15 महिलाओं से खेती-किसानी, पशुपालन को लेकर सवाल-जवाब किए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था के अध्यक्ष किशन सिंह राणा ने बताया कि शनिवार को बागेश्वर जिले की महिलाओं से सवाल-जवाब का दौर चलेगा। समापन दिवस पर कौसानी के अनासक्ति आश्रम में झोड़ा-चांचरी का गायन होगा। विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा। इस मौके पर उद्यमी चंद्रशेखर पांडेय, प्रो़ आनंद जीना, राजीव कांडपाल, भुवन कैड़ा, नारायण सिंह, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष बबलू नेगी, मंजू बोरा, हेमा नेगी आदि मौजूद रहे।