जनपद स्तरीय ऑनलाइन संस्कृत प्रतियोगिता शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी द्वारा संस्कृत के प्रचार-प्रसार एवं बाल प्रतिभा विकास हेतु प्रदेश के 13 जनपदों में प्राथमिक वर्ग (नर्सरी कक्षा से 5 तक) के छात्र-छात्राओं के लिए जनपद स्तरीय ऑनलाइन संस्कृत प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता 19 अगस्त को संपन्न होगी। एकल मंत्र स्तोत्र, गीता श्लोक, संस्कृत गीत, वंदना संस्कृत गान ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रदेश के प्रत्येक जनपद के सभी राजकीय अशासकीय एवं प्राइवेट विद्यालयों के नर्सरी कक्षा से 5 तक के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेगें।
प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी द्वारा पौड़ी जनपद में जनपद संयोजक की जिम्मेदारी रोशन गौड़ दी गई है। जबकि कुलदीप मैंदोला को सह संयोजक नियुक्त किया है। इनके संचालन में संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता गूगल फार्म व्हाटसएप गु्रप एवं फेसबुक के माध्यम से आयोजित की जाएगी। जनपद संयोजक रोशन गौड़ ने बताया कि छात्र-छात्राएं अपने जनपद के अंतर्गत ही अपना पंजीकरण करेगें। 4 अगस्त तक पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। इसके पश्चात प्रतिभागी को वीडियो रूप में प्रस्तुति प्रदान की जाएगी। प्रस्तुति दो मिनट व अधिकतम तीन मिनट की होगी। वीडियो प्रस्तुत करने के साथ ही प्रतिभागियों को संस्कृत में अपना परिचय देना होगा। प्रथम विजेता को 2100, द्वितीय को 1500, तृतीय को 1000 और प्रोत्साहन राशि दो छात्रों को 500 रूपये दिये जायेगें। इसके अलावा डिजिटल प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जायेगें। उन्होंने कहा कि पंजीकरण की अंतिम तिथि 4 अगस्त, वीडियो प्रेषण की अंतिम तिथि 6 अगस्त एवं फेसबुक पर दर्शन संख्या गणना की अंतिम तिथि 11 अगस्त निर्धारित की गई है। 19 अगस्त को पुरस्कार की घोषणा के साथ प्रतियोगिता का समापन होगा।