उत्तराखंड

नेता प्रतिपक्ष आर्य ने किया एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय हेतु चयनित भूमि का निरीक्षण

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

काशीपुर। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने रविवार को अपने ड्रीम प्रजेक्ट एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने जनजाति समाज के लोगों और अभिभावकों को आश्वस्त किया कि अब जल्द ही इस भूमि पर 16 करोड़ की लागत से आवासीय विद्यालय का निर्माण होगा। इसका लाभ जनजाति समाज के छात्र छात्राओं को मिलेगा। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के निर्माण में बहुत सी रूकावटें आ रही थीं, लेकिन उन सभी रूकावटों को अब दूर कर दिया गया है। ऐसे में अब जल्द ही इस भूमि पर 16 करोड़ की लागत से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह जब से इस विधानसभा में आए हैं, उन्होंने विकास के मामले में कभी पीटे मुड़कर नहीं देखा। वहीं टनल में फंसे मजदूरों को लेकर उन्होंने कहा कि लंबा समय हो गया है, लेकिन अभी तक मजदूरों को बाहर नहीं निकाला गया है, जो कि चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर सरकार को और गंभीर होना होगा तथा जल्द से जल्द मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालना होगा। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने क्षेत्र में लोगों के यहां पहुंचकर शोक प्रकट किया।
मौके पर डीके जोशी, पवन शर्मा, सत्यवान गर्ग, महेश कुमार आशू, निसार अहमद, सियाराम, जगजीत सिंह, परमजीत हांडा, प्रमोद जोशी, गुरचरण, हरीश कांडपाल, पंचम सिंह, नितिन बिष्ट, संदीप आनंद, परवेज, अमर रंधावा, पूरन बिष्ट, रजत भंडारी, मोहन सिंह, अमर रंधावा, बलवीर सिंह, राहुल वर्मा, यावर, तोता राम आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!