नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या व पूर्व विधायक संजीव आर्य ने किए र्केची धाम के दर्शन

Spread the love

र्केची धाम स्थापना दिवस की तैयारियों में पिछड़ी सरकार रू यशपाल आर्य
नैनीताल। मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, पूर्व विधायक संजीव आर्य ने र्केची धाम में नीब करौली महाराज के दर्शन किये। मंदिर समिति के प्रदीप साह भयु से मिलकर मंदिर की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। देश समाज की सुख शांति के लिए प्रार्थना की। मंदिर दर्शन के बाद कार्यकर्ताओं से मिले। यशपाल आर्य ने पत्रकारों को बताया कि र्केची धाम आस्था का तीर्थ है। आगामी 15 जून स्थापना दिवस के लिए प्रशासन की ओर से अब तक कोई तैयारी नहीं दिख रही है। श्रद्घालु 6 से 7 घंटे जाम में फंस रहे हैं। प्रशासन व पुलिस कोई मौजूद नहीं है। जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की जरूरत है। जिससे किसी श्रद्घालु को परेशानी का सामना न करना पड़े। पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कहा कि पूर्व में आपदा के समय डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी गई थी पर अब तक पैसा नहीं आया है। र्केची में आई आपदा के बाद सड़क, पानी की लाइन अब तक खराब है। जिला योजना अन्य निधियों में पैसा देने को कहा गया था। लेकिन, सरकार ने अब तक कुछ नहीं किया है। इस दौरान भवाली पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा, ब्लक प्रमुख ड। हरीश बिष्ट, अनुसूचित आयोग सदस्य पीसी गोरखा, तहसीलदार मीनाक्षी बिष्ट, ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया, खष्टी बिष्ट, पवन कुमार, उसा कनौजिया, भुवन तिवारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *