उत्तराखंड

विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर छात्रों को दी कानूनी जानकारी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नशे से सम्बंधित चीजो को रखना व बेचना कानूनी जुर्म है–ललित मिगलानी
हरिद्वार। भारतीय जागरूकता समिति द्वारा लकसर स्थित एचआर पब्लिक स्कूल में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र छात्राओं को कानूनी जानकारियों को से अवगत कराया। पुलिस के सहयोग से आयोजित किए विधिक जागरूकता शिविर में मुख्य अतिथी सीओ लकसर हेमेन्द्र सिंह नेगी व समिति के अध्यक्ष हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों एवं साईबर क्राईम से अवगत कराया। अधिवक्ता ललित मिगलानी ने छात्रों को बताया कि नशा न केवल व्यक्ति के शारीर का नुकसान करता है। बल्कि उसके परिवार को भी बर्बाद करता है। नशा व्यक्ति के नर्वस सिस्टम सहित शरीर के महत्वपूर्ण अंगो को प्रभावित कर खतम कर देता है। जिस कारण वह कोई कार्य करने लायक नहीं रह जाता और उसकी मृत्यु हो जाती है। उन्होंने बताया नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्ति को कानून कठोर सजा देता है। जिसमे 10 साल से उम्र कैद तक की सजा का प्रावधान है। नशे से सम्बंधित चीजो को रखना व बेचना कानूनी जुर्म है।
मिगलानी ने बताया कि दिन प्रतिदिन बढ़ता रहा साईबर क्राइम एक्सपर्ट क्राइम की श्रेणी में आता है। साइबर क्राइम अर्थव्यवस्था को सीधे तौर पर प्रभावित कर रहा है। इसलिए किसी भी सोशल एप्लीकेशन, साईट के लिंक को बिना जांच के उपयोग नहीं करना चाहिये और अनचाही कल्स को बिना वेरीफाई किये उनपर विश्वास ना करें और साथ ही अपनी पर्सनल डिटेल्स को किसी अनजाने व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करना चाहिये। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम के लिए कानून में कठोर सजा का प्रावधान है। सीओ लक्सर हेमेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि युवा वर्ग में नशे की लत बढ़ती जा रही है। जो समाज के लिये काफी घातक है। समाज के बुद्घिजीवी वर्ग को युवा वर्ग को नशे से बचाने में सहयोग करना चाहिए। युवाओं को भी अपने व अपने परिवार के भविष्य को देखते हुए नशे से दूर रहना चाहिए। छात्रों को साईबर क्राइक के विषय में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति से अपनी व अपने परिवार की जानकारी एवं फोटो शेयर ना करें। अपनी बैंक डिटेल्स किसी से शेयर न करे और अनलाइन पेमेंट सोच समझ कर करें। स्कूल के चेयरमैन अलोक अग्रवाल ने समिति एवं पुलिस का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विनीत चौहान एवं प्रदीप धीमान सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!