पौराणिक वाद्य यंत्र लोक संस्ति के ध्वजवाहकरू विधायक नेगी
नई टिहरी। प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने पट्टी रौणद रमोली के ग्राम भरपूर में उत्तराखंड लोक संस्ति विभाग के अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत लगभग 14 लाख रुपये की लागत से बने संस्ति भवन का लोकार्पण बतौर मुख्य अतिथि किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोक संस्ति और परंपरा हमारी अमूल्य धरोहर है। जिसे संजो कर रखना हम सब का कर्तव्य है।
विधायक नेगी ने आगे कहा कि हमारी लोक संस्ति व परंपरा के द्योतक व वाहक वाद्य यंत्र ढोल, दमाऊ, रणसिंगा, बांसुरी, मशकबीन, ढौंर, तुहरी, भंकुर आदि हैं। लेकिन आधुनिकता में कहीं न कहीं यह वाद्य यंत्र आनी पहचान खोते जा रहे हैं। इन वाद्य यंत्रों की पहचान के लिए सामुहिक प्रयासों की जरूरत है। जिसके लिए सब के साथ मिलकर प्रयास किया जाएगा। संस्ति भवन आने दिनों में प्रतापनगर क्षेत्र के संस्ति प्रेमियों को लिए प्रेरणा का काम करेगा। विशिष्ठ अतिथि पूर्व जिपंस मुरारी लाल खंडवाल ने कहा कि संस्ति भवन के माध्यम से वाद्य यंत्र प्रेमियों व संगीतज्ञों को प्रशिक्षित करने का काम किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक लोक गायक गिरीश चौडियाटा ने कहा कि संस्ति भवन का प्रयोग भविष्य में बाजीगर समुदाय, संगीत प्रेमियों, ढोल प्रेमियों, मशकबीन प्रेमियों सहित विलुप्त होते पारंपरिक वाद्य यंत्रों को बचाने में सहयोग करने वाले युवक-युवतियों को प्रशिक्षित कर सहयोग करने का काम करेगा। इस मौके पर जिपंस रीता राणा, आनंद सिंह रावत, ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष सब्बल सिह राणा, राजेंद्र सजवाण, मनीष कुकरेती, रमेश बगियाल, विजय रांगड, राजेंद्र बोरा, मनभावन बगियाल, जय सिह चौहान, राजेश रावत, प्रमोद नेगी, चंद्रमोहन रावत, चंदन लाल आदि मौजूद रहे।